बहराइच: जिले में एक महिला पर तेंदुए ने हमला कर दिया. इस हमले में महिला घायल हो गई. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक जनपद के बिछिया क्षेत्र के कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के निशान गाड़ा रेंज के फ़क़ीर पूरी गांव की रहने वाली थारू महिला लल्लू देवी पत्नी राम प्रताप (48) जंगल में बकरी चराने गई थी. जब वह बकरी चरा रही थी अचानक सामने से एक तेंदुए ने उसे अकेला पाकर हमला बोल दिया.
बचाव में थारू महिला लल्लू हाथ मे लाठी लिए हुए संघर्ष करने लगी. महिला ने बहादुरी दिखाते हुए तेंदुए से जान बचाने के लिए संघर्ष किया. करीब पांच मिनट तक यह संघर्ष चला. इस दौरान महिला चीखती भी रही. उसकी चीख सुनकर खेत मे काम कर रहे किसान दौड़ पड़े. ग्रामीणों ने देखा तेंदुआ महिला पर बुरी तरह से हमला कर रहा है.
लोगो ने हांका लगाते हुए तेंदुए को भगाया. खून से लथपथ महिला को परिजनों ने आनन फानन में निजी वाहन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजौली में भर्ती कराया. हमले में महिला घायल हो गई थी, जिसको स्थानीय अस्पताल में चिकित्सीय उपचार के लिए भर्ती करा दिया गया.
महिला की हालत अभी ठीक है.सूचना के बाद घटनास्थल पर वन क्षेत्राअधिकारी ताराशंकर यादव के नेतृत्व में वन दरोगा मनोज पाठक मौके पर पहुंचे और लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा. उन्होंने बताया कि कल एक खूंखार मादा तेंदुए को पिजरे में कैदकर जंगल में छोड़ दिया गया.