ETV Bharat / state

बहराइच से बनारस के लिए ट्रेन को सासंद ने दिखाई झंडी, यात्रियों ने लगाए हर हर महादेव के नारे - नेपाल सीमावर्ती बहराइच स्टेशन ट्रेन

रेल मंत्रालय ने वाराणसी-गोण्डा-वाराणसी दैनिक एक्सप्रेस का मार्ग विस्तार कर बहराइच स्टेशन तक संचलन की स्वीकृति प्रदान की है. बहराइच स्टेशन से चलने वाली यह पहली लंबी दूरी की गाड़ी है. इसके संचलन के लिये भारत-नेपाल सीमावर्ती बहराइच स्टेशन ट्रेन को वाराणसी शहर से जोड़ा गया है.

Etv Bharat
सांसद प्रतिनिधि आनंद गौंड
author img

By

Published : Aug 23, 2022, 10:40 AM IST

बहराइच: आजादी के 7 5 वर्ष बाद आज पहली बार बहराइच जनपद वासियों को रेलवे विभाग की तरफ से एक बड़ी सौगात मिली है. बहराइच जिले के सांसद अक्षयबर लाल गौड़ के अथक प्रयास के बाद गोंडा से वाराणसी तक चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस को आज से बहराइच से संचालित किया गया है. अब यह ट्रेन हर रोज बहराइच से चलकर अयोध्या होते हुए वाराणसी तक जाएगी.

सांसद के इस सराहनीय और अथक प्रयास की सभी जनपदवासी सराहना कर हैं. उम्मीद की जा रही है कि, भविष्य में भी बहुत ही जल्द पूर्वांचल और पश्चिम के लिए लोगों को बहराइच से रेल सेवा का लाभ मिल सकेगा. सांसद ने जिस तरह जनपद वासियों को लाभ देने के लिए रेल संचालन को लेकर सदन में कई बार इस मुद्दे को उठाया है. इसी क्रम में बहराइच से बनारस के लिए रेल सेवा शुरू कर दी गई है. पूरी ट्रेन को दुल्हन की तरह सजाया गया है. इस पल के साक्षी बनने के लिए भारी संख्या में स्टेशन पर लोग जमा हुये. इसके बाद सांसद और विधायकों ने हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को यहां से रवाना किया.

सांसद प्रतिनिधि आनंद गौंड ने दी जानकारी

सांसद अक्षयवर लाल गौंड ने अपने संबोधन में कहा कि बहराइच, नानपारा और आसपास के क्षेत्रों के निवासियों और जनप्रतिनिधियों की काफी समय से मांग थी कि, बहराइच-गोंडा खंड पर आमान परिवर्तन और विद्युतीकरण कार्य के पश्चात बहराइच स्टेशन से लंबी दूरी के लिये गाड़ियां चलाई जाये. रेल मंत्रालय ने वाराणसी-गोण्डा-वाराणसी दैनिक एक्सप्रेस का मार्ग विस्तार कर बहराइच स्टेशन तक संचलन की स्वीकृति प्रदान की गयी है. बहराइच स्टेशन से चलने वाली यह पहली लंबी दूरी की गाड़ी है. इसके संचलन के लिये भारत-नेपाल सीमावर्ती बहराइच स्टेशन ट्रेन को वाराणसी शहर से जोड़ा गया है.

इसे भी पढ़े-ईडी की छापेमारी के बाद अब माफिया मुख्तार अंसारी के करीबियों से पूछताछ, ED ने तन्नू अंसारी को किया तलब

सांसद और उपस्थित जन प्रतिनिधियों साथ ही उपस्थित भारी संख्या में रेल यात्रियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए रेल प्रशासन को धन्यवाद दिया.इस उल्लासपूर्ण क्षण को साझा करते हुए सांसद अक्षयबर लाल ने इस ट्रेन के साधारण कोच में बहराइच से पयागपुर स्टेशन की यात्रा की. इस एक्सप्रेस गाड़ी के संचालन के पहले दिन बहराइच स्टेशन से कुल 144 यात्री सवार हुए.

रेलवे प्रशासन की ओर से जारी मार्ग विस्तार में यह गाड़ी हर दिन अलग समय पर पर चलायी जायेंगी. 14213 वाराणसी-बहराइच एक्सप्रेस वाराणसी स्टेशन से 14.10 बजे गोण्डा से 20.20 बजे, पयागपुर से 21.00 बजे छूटकर बहराइच 21.45 बजे पहुंचेगी. वापसी यात्रा में 14214 बहराइच-वाराणसी एक्सप्रेस गाड़ी बहराइच स्टेशन से 05.15 बजे पहुंचकर पयागपुर से 05.46 बजे, गोण्डा से 06.50 बजे छूटकर वाराणसी 13.40 बजे पहुंचेगी. शेष स्टेशनों पर इस गाड़ी का समय और ठहराव एक जैसा रहेगा.
इस अवसर पर सदस्य विधान सभा नानपारा राम निवास वर्मा, सदस्य विधान सभा पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, सदस्य विधान परिषद श्रीमती प्रज्ञा त्रिपाठी एवं वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय, मंडल वाणिज्य प्रबंधक, एरिया मैनेजर गोंडा, सहायक सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल, सीडीओ गोंडा, सहायक मंडल विद्युत इंजीनियर सामान्य लखनऊ जंक्शन एवं संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे.
यह भी पढ़े-प्रभात गुप्ता हत्याकांड में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र पर फैसला आज

बहराइच: आजादी के 7 5 वर्ष बाद आज पहली बार बहराइच जनपद वासियों को रेलवे विभाग की तरफ से एक बड़ी सौगात मिली है. बहराइच जिले के सांसद अक्षयबर लाल गौड़ के अथक प्रयास के बाद गोंडा से वाराणसी तक चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस को आज से बहराइच से संचालित किया गया है. अब यह ट्रेन हर रोज बहराइच से चलकर अयोध्या होते हुए वाराणसी तक जाएगी.

सांसद के इस सराहनीय और अथक प्रयास की सभी जनपदवासी सराहना कर हैं. उम्मीद की जा रही है कि, भविष्य में भी बहुत ही जल्द पूर्वांचल और पश्चिम के लिए लोगों को बहराइच से रेल सेवा का लाभ मिल सकेगा. सांसद ने जिस तरह जनपद वासियों को लाभ देने के लिए रेल संचालन को लेकर सदन में कई बार इस मुद्दे को उठाया है. इसी क्रम में बहराइच से बनारस के लिए रेल सेवा शुरू कर दी गई है. पूरी ट्रेन को दुल्हन की तरह सजाया गया है. इस पल के साक्षी बनने के लिए भारी संख्या में स्टेशन पर लोग जमा हुये. इसके बाद सांसद और विधायकों ने हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को यहां से रवाना किया.

सांसद प्रतिनिधि आनंद गौंड ने दी जानकारी

सांसद अक्षयवर लाल गौंड ने अपने संबोधन में कहा कि बहराइच, नानपारा और आसपास के क्षेत्रों के निवासियों और जनप्रतिनिधियों की काफी समय से मांग थी कि, बहराइच-गोंडा खंड पर आमान परिवर्तन और विद्युतीकरण कार्य के पश्चात बहराइच स्टेशन से लंबी दूरी के लिये गाड़ियां चलाई जाये. रेल मंत्रालय ने वाराणसी-गोण्डा-वाराणसी दैनिक एक्सप्रेस का मार्ग विस्तार कर बहराइच स्टेशन तक संचलन की स्वीकृति प्रदान की गयी है. बहराइच स्टेशन से चलने वाली यह पहली लंबी दूरी की गाड़ी है. इसके संचलन के लिये भारत-नेपाल सीमावर्ती बहराइच स्टेशन ट्रेन को वाराणसी शहर से जोड़ा गया है.

इसे भी पढ़े-ईडी की छापेमारी के बाद अब माफिया मुख्तार अंसारी के करीबियों से पूछताछ, ED ने तन्नू अंसारी को किया तलब

सांसद और उपस्थित जन प्रतिनिधियों साथ ही उपस्थित भारी संख्या में रेल यात्रियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए रेल प्रशासन को धन्यवाद दिया.इस उल्लासपूर्ण क्षण को साझा करते हुए सांसद अक्षयबर लाल ने इस ट्रेन के साधारण कोच में बहराइच से पयागपुर स्टेशन की यात्रा की. इस एक्सप्रेस गाड़ी के संचालन के पहले दिन बहराइच स्टेशन से कुल 144 यात्री सवार हुए.

रेलवे प्रशासन की ओर से जारी मार्ग विस्तार में यह गाड़ी हर दिन अलग समय पर पर चलायी जायेंगी. 14213 वाराणसी-बहराइच एक्सप्रेस वाराणसी स्टेशन से 14.10 बजे गोण्डा से 20.20 बजे, पयागपुर से 21.00 बजे छूटकर बहराइच 21.45 बजे पहुंचेगी. वापसी यात्रा में 14214 बहराइच-वाराणसी एक्सप्रेस गाड़ी बहराइच स्टेशन से 05.15 बजे पहुंचकर पयागपुर से 05.46 बजे, गोण्डा से 06.50 बजे छूटकर वाराणसी 13.40 बजे पहुंचेगी. शेष स्टेशनों पर इस गाड़ी का समय और ठहराव एक जैसा रहेगा.
इस अवसर पर सदस्य विधान सभा नानपारा राम निवास वर्मा, सदस्य विधान सभा पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, सदस्य विधान परिषद श्रीमती प्रज्ञा त्रिपाठी एवं वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय, मंडल वाणिज्य प्रबंधक, एरिया मैनेजर गोंडा, सहायक सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल, सीडीओ गोंडा, सहायक मंडल विद्युत इंजीनियर सामान्य लखनऊ जंक्शन एवं संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे.
यह भी पढ़े-प्रभात गुप्ता हत्याकांड में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र पर फैसला आज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.