ETV Bharat / state

सात जन्मों तक साथ निभाने का किया था वादा, इतनी सी बात पर कर दी हत्या - बहराइच में महिला की हत्या

बहराइच जिले में सात जन्मों तक साथ निभाने की कसमें खाने वाले पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. पत्नी का कसूर बस इतना था कि उसने पति से मायके जाने की जिद की थी. पुलिस की विवेचना में वारदात का खुलासा हुआ.

हत्या
हत्या
author img

By

Published : Nov 19, 2020, 9:26 PM IST

बहराइचः पति-पत्नी का रिश्ता सात जन्मों का होता है, लेकिन कभी-कभी मामूली विवाद को लेकर पति के हाथों ही पत्नी की हत्या हो जाती है. ऐसा ही एक मामला थाना फखरपुर क्षेत्र में आया है. मायके जाने की जिद करने पर पति ने गला दबाकर पत्नी की हत्या कर दी.

पुलिस विवेचना में हुआ खुलासा
तीन दिन पूर्व फखरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मिली महिला की लाश मिलने की पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी थी. पुलिस की विवेचना में पति ही विवाहिता का कातिल निकला. विवाद का कारण पत्नी का मायके जाने की जिद करना बताया जा रहा है.

गला दबाने से हुई मौत
पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि 16 नवंबर को थाना फखरपुर क्षेत्र अंतर्गत मीना नामक युवती की लाश बरामद हुई थी. पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम कराया तो मौत का कारण गला दबाना बताया गया. विवेचना के दौरान पता चला कि मीना 16 नवंबर को मायके जाने की जिद कर रही थी. इसी बात को लेकर विवाद हो गया और पति-पत्नी के बीच हाथापाई शुरू हो गई. इसी दौरान पति ने मीना का गला दबा दिया. इससे उसकी मौत हो गई.

आरोपी जल्द होगा गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले का खुलासा हो जाने के बाद पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है. उन्होंने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है. शीघ्र ही कातिल पति को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

बहराइचः पति-पत्नी का रिश्ता सात जन्मों का होता है, लेकिन कभी-कभी मामूली विवाद को लेकर पति के हाथों ही पत्नी की हत्या हो जाती है. ऐसा ही एक मामला थाना फखरपुर क्षेत्र में आया है. मायके जाने की जिद करने पर पति ने गला दबाकर पत्नी की हत्या कर दी.

पुलिस विवेचना में हुआ खुलासा
तीन दिन पूर्व फखरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मिली महिला की लाश मिलने की पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी थी. पुलिस की विवेचना में पति ही विवाहिता का कातिल निकला. विवाद का कारण पत्नी का मायके जाने की जिद करना बताया जा रहा है.

गला दबाने से हुई मौत
पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि 16 नवंबर को थाना फखरपुर क्षेत्र अंतर्गत मीना नामक युवती की लाश बरामद हुई थी. पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम कराया तो मौत का कारण गला दबाना बताया गया. विवेचना के दौरान पता चला कि मीना 16 नवंबर को मायके जाने की जिद कर रही थी. इसी बात को लेकर विवाद हो गया और पति-पत्नी के बीच हाथापाई शुरू हो गई. इसी दौरान पति ने मीना का गला दबा दिया. इससे उसकी मौत हो गई.

आरोपी जल्द होगा गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले का खुलासा हो जाने के बाद पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है. उन्होंने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है. शीघ्र ही कातिल पति को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.