ETV Bharat / state

बहराइच में पत्नी की हत्या कर रात में शव को कूड़े में दबाया, सुबह बारिश ने खोली पति की करतूत - बहराइच की न्यूज हिंदी में

बहराइच में पति ने पत्नी की हत्या कर शव को कूड़े में दबा दिया. सुबह बारिश ने पति की करतूत खोल दी. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By

Published : Mar 25, 2023, 3:03 PM IST

बहराइच : जिले के थाना मोतीपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत उर्रा में शुक्रवार को पति ने पत्नी की पिटाई कर गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बदा उसने घर के सामने नाले में शव को कूड़े के नीचे दबा दिया. पुलिस और ग्रामीणों को गुमराह करने की वह साजिश रचता रहा. इस बीच बारिश हो गई. कूड़े में दबा शव नजर आने लगा और पति की करतूत की पोल खुल गई. इस हत्या से गांव में हड़कंप मच गया. हत्यारोपी पति अभी फरार है.

स्थानीय लोगो ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ग्रामीणों के मुताबिक युवक शराबी था. कल भी युवक ने शराब पीने के बाद वारदात अंजाम दी.

पुलिस के मुताबिक मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत उर्रा के मजरा कबेलपुर निवासी प्रदीप बोट का शुक्रवार रात पत्नी शर्मा देवी (32) से कुछ विवाद हुआ था. नाराज पति ने पत्नी की जमकर पिटाई की इसके बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. मौत के बाद पत्नी का शव घर के सामने नाले के कूड़े में दबा दिया.

सुबह बारिश होने की वजह से कूड़ा हट गया और शव नजर आने लगा. लोगों को इसका पता चल गया. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई. प्रभारी निरीक्षक मोतीपुर मुकेश कुमार सिंह, चौकी इंचार्ज अरविंद मिश्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने नाले से शव को बाहर निकलवाया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

थाना मोतीपुर के प्रभारी निरीक्षक मोतीपुर मुकेश कुमार सिंह का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हत्यारोपी पति की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः अलीगढ़ में मंदिर परिसर में सो रहे बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या, शरीर पर कई जगह मिले चोट के निशान

बहराइच : जिले के थाना मोतीपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत उर्रा में शुक्रवार को पति ने पत्नी की पिटाई कर गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बदा उसने घर के सामने नाले में शव को कूड़े के नीचे दबा दिया. पुलिस और ग्रामीणों को गुमराह करने की वह साजिश रचता रहा. इस बीच बारिश हो गई. कूड़े में दबा शव नजर आने लगा और पति की करतूत की पोल खुल गई. इस हत्या से गांव में हड़कंप मच गया. हत्यारोपी पति अभी फरार है.

स्थानीय लोगो ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ग्रामीणों के मुताबिक युवक शराबी था. कल भी युवक ने शराब पीने के बाद वारदात अंजाम दी.

पुलिस के मुताबिक मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत उर्रा के मजरा कबेलपुर निवासी प्रदीप बोट का शुक्रवार रात पत्नी शर्मा देवी (32) से कुछ विवाद हुआ था. नाराज पति ने पत्नी की जमकर पिटाई की इसके बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. मौत के बाद पत्नी का शव घर के सामने नाले के कूड़े में दबा दिया.

सुबह बारिश होने की वजह से कूड़ा हट गया और शव नजर आने लगा. लोगों को इसका पता चल गया. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई. प्रभारी निरीक्षक मोतीपुर मुकेश कुमार सिंह, चौकी इंचार्ज अरविंद मिश्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने नाले से शव को बाहर निकलवाया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

थाना मोतीपुर के प्रभारी निरीक्षक मोतीपुर मुकेश कुमार सिंह का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हत्यारोपी पति की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः अलीगढ़ में मंदिर परिसर में सो रहे बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या, शरीर पर कई जगह मिले चोट के निशान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.