बहराइच : जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुई अग्निकांड की घटनाओं में लगभग 250 बीघे गेंहू की फसल जलकर राख हो गई. एक होटल भी आग की चपेट में आकर जल गया. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग में लगभग 30 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई. सूचना पर पहुंचे राजस्वकर्मियों ने आग से होने वाली क्षति का आंकलन किया.
अगलगी में लाखों का नुकसान
हरदी थाना क्षेत्र के नकवा व औराही जगीर के पूरे में 20 किसानों की 60 बीघे फसल जल गई. दूसरी ओर पूरे अर्जुन सिंह गांव स्थित खेत में आग लगने से 33 किसानों के 120 बीघे गेंहू की खड़ी फसल जलकर राख हो गई. कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया. तहसीलदार राजेश कुमार वर्मा ने बताया की क्षेत्रीय लेखपाल को नुकसान के आकलन के लिए मौके पर भेजा गया है. अग्निकांड पीड़ित किसानों को आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी.
आग से 16 किसानों के 250 बीघे गेहूं का खेत राख
कन्नौज जिले के सौरिख थाना क्षेत्र के फूलपुर-राजपुर गांव के पास बबूल के जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. आग की चपेट में आने से 16 किसानों की करीब 250 बीघा गेंहू की फसल जलकर राख हो गई. आग की लपटों को उठता देख गांव में भगदड़ मच गई. सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड व पुलिस की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. मौके पर पहुंचे लेखपाल ने आग से नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट शासन को भेजी दी है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है.
इसे भी पढे़ं- यूपी के कई जिलों में अलग-अलग कारणों से लगी आग, फसल जलकर राख
मथुरा जिले के छाता तहसील के अंतर्गत आने वाले तरौली गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग में 10 बीघा फसल जलकर खाक हो गई. आग लगने की सूचना मिलते ही भारी संख्या में ग्रामीण भी खेत पर पहुंच गए और आग बुझाने लगे, लेकिन जब तक वह आग पर काबू पाते तब तक फसल जलकर राख हो गई. ग्रामीणों का कहना है कि इस बीच उन्होंने फायर ब्रिगेड और इलाका पुलिस को भी सूचना दी. लेकिन काफी देर बाद फायर ब्रिगेड और इलाका पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. ग्रामीणों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.