बहराइच: कोरोना महामारी से पूरा देश जूझ रहा है. इस संकट से जूझने वाले परिवार की मदद को लेकर जिले के युवा समाजसेवी ने एक और नई पहल की शुरुआत की है. संस्था हरिशंकर मित्तल चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से कोविड मरीजों के तीमारदारों के लिए मानव आश्रय की शुरूआत की गयी है. ट्रस्ट के सचिव के अनुसार अन्न रथ के माध्यम से लगातार कोरोना संक्रमित और उनके परिवारों को भोजन भी दिया जा रहा है.
मानव आश्रय की हुई शुरुआत
समाज सेवी संदीप मित्तल के द्वारा बताया गया कि कोरोना संक्रमित जो मरीज मेडिकल कॉलेज के कोरोना वार्डों में भर्ती हैं. उनके तीमारदारों के नि:शुल्क ठहरने और भोजन के लिए मानव आश्रय की शुरुआत शनिवार से की गई है. संस्था ने एक अनोखी पहल करते हुए रिक्शा चालक के हाथों मानव आश्रय का फीता कटवा कर इसका शुभारंभ किया गया. फीटा काटने के दौरान भावुक हुए युवक ने कहा कि उसके जीवन का यह सबसे बड़ा सम्मान है. संदीप ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से जनपद के कोने कोने से आये मरीजों के तीमारदारों के लिए रुकने व भोजन की बड़ी समस्या हो रही थी. इसलिए ट्रस्ट ने हैप्पी हार्ट स्कूल की संस्थापिका कृष्णा मिश्रा के विशेष सहयोग से एक मानव आश्रय की शुरुआत पुलिस लाइन रोड पर किया गया है.
जारी किए गए नि:शुल्क नंबर
उन्होने बताया कि आश्रय स्थल में मिलने वाली सविधा पूर्णतया: नि:शुल्क होगी. यहां रूकने वाले वाले तीमारदारों को सुबह नाश्ते से लेकर रात्रि में मिलने वाले भोजन तक की सारी सुविधा नि:शुल्क होगी. यहां एक एलसीडी भी लगाई जा रही है, जिसके माध्यम से रहने वाले लोगों को भजन भी सुनाया जाएगा. ट्रस्ट ने तीमारदारों के लिए हेल्प लाइन नंबर 9670665447, 9415178963 भी जारी किया है. इन नंबरों पर फोन करके तीमारदार बेड प्राप्त कर सकेंगे. इसके लिए तीमारदारों को मरीज की कोविड रिपोर्ट और जिला अस्पताल में भर्ती का पर्चा देना होगा. इस मानव आश्रय स्थल के कुशल संचालन के लिए 12 सदस्यीय टीम तैनात की गई है.