बहराइचः थाना खैरी घाट क्षेत्र के शिवपुर चौकी में तैनात होमगार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना खैरी घाट के प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि शिवपुर चौकी में तैनात होमगार्ड राजेंद्र श्रीवास्तव की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई है. उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चल सकेगा.
होमगार्ड जवान राजेंद्र कुमार श्रीवास्तव कोतवाली नानपारा क्षेत्र के निवासी थे. वह थाना खैरी घाट क्षेत्र के शिवपुर पुलिस चौकी पर तैनात थे. मृतक होमगार्ड के फुफेरे भाई अनूप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि उनके भाई राजेंद्र कुमार श्रीवास्तव की तबीयत खराब है. वह तत्काल चौकी पहुंचे जहां वह लेटे हुए मिले. उनके हाथ-पैर ठंडे थे. उन्होंने बताया कि वहां पर मौजूद सिपाही और होमगार्डों के कहने पर उन्होंने अपने मृतक भाई का मुंह धुला और सीना दबाया, लेकिन उसका कोई रिजल्ट सामने नहीं आया. अनूप कुमार ने बताया कि चौकी के सिपाहियों के कहने पर राजेंद्र को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकत्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
थाना खैरी घाट के प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने बताया होमगार्ड राजेंद्र कुमार श्रीवास्तव की शिवपुर चौकी में ड्यूटी के दौरान मौत हो गई. परिजनों को सूचना देने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था, जहां मौत की पुष्टि होने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा.