बहराइचः कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए जिले के कतर्नियाघाट वन्यजीव अभयारण्य में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. डीएफओ ज्ञान प्रकाश सिंह ने दुर्लभ वन्य जीवों की रक्षा के लिए यह कदम उठाया हैं. इस घोषणा के बाद जंगल में अनावश्यक रूप से हर किसी के आने जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, जिससे मनुष्य से यह संक्रमण जंगली जानवरों में न फैलने पाए.
सुरक्षा की दृष्टि से हाई अलर्ट
कतर्नियाघाट संरक्षित वन्य जीव प्रभाग में दुर्लभ जड़ी बूटियां और वन्यजीवों के प्राकृतिक वास के कारण उनकी सुरक्षा की दृष्टि से हाई अलर्ट घोषित किया गया है. कतर्नियाघाट वन जीव प्रभाग में टाइगर, तेंदुए, बारासिंघा, हाथी, चीतल, सांभर, हिरण और गेरवा नदी में दुर्लभ गंगा की डॉल्फिन और घड़ियाल का प्राकृतिक वास है.
डीएफओ ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए जंगल में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. आसपास के ग्रामीणों को सचेत कर दिया गया है कि वह किसी भी दशा में पशुओं को चराने या चारा काटने जंगल में न जाए. क्योंकि ऐसा करने से वन्यजीवों में संक्रमण का खतरा उत्पन्न हो सकता है. इसी के मद्देनजर जंगल में गश्त तेज कर दी गई है.