बहराइच: जिले में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की 10-10 मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया गया. विकास भवन सभागार में प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा की अध्यक्षता में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए इस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' योजना के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली 10-10 मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया.
मुख्य अतिथि मकुट बिहारी वर्मा ने सभी मेधावी छात्राओं को अपनी ओर से भी एक-एक हज़ार रुपये भी प्रदान किये जाने की घोषणा की. सहकारिता मंत्री ने कहा कि यह आयोजन नारी शक्ति के सम्मान व श्रेष्ठता को प्रदर्शित करने का समारोह है. उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि अपने-अपने क्षेत्र में शीर्ष पर बैठी महिलाओं से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ें.
उन्होंने विधायकों से भी आह्वान किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में भी मेधावी छात्राओं को सम्मानित करें. उन्होंने यह भी कहा कि जन प्रतिनिधि व अधिकारी टीम भावना से कार्य करते हुए जनपद बहराइच को भी विकसित जनपद की श्रेणी में लायें. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने विधायक समेत तमाम अधिकारियों को भी सम्मानित किया.