बहराइच : जनपद बहराइच की मोतीपुर पुलिस ने एक अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों के पास से 4 मोटरसाइकिल बरामद की गई है. इन वाहनों को बदमाशों ने लखनऊ और लखीमपुर जिले से चोरी करके लाया था. साथ ही फर्जी तरीके से बनाए गए मोटरसाइकिल के रजिस्ट्रेशन कागजात भी बरामद हुए हैं.
शुक्रवार सुबह मोतीपुर पुलिस को जालिम नगर बैरियर पर चेकिंग के दौरान 3 अभियुक्त वाहन के साथ आते दिखे. पुलिस ने चेकिंग के लिए मोटरसाइकिल सहित अभियुक्तों को रोका. इनके पास से चोरी की 4 मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं. थाना प्रभारी मोतीपुर जय नारायण शुक्ला ने बताया कि चौकी इंचार्ज जालिम नगर रवि प्रकाश जालिम नगर बैरियर पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान एक व्यक्ति के कागज और मोटरसाइकिल प्लेट में काफी अंतर दिखा. ऑनलाइन चेक करने पर पता चला कि उक्त कागज और मोटरसाइकिल दोनों फर्जी हैं. पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.
पकड़े गए बदमाशों की पहचान मिथुन वर्मा पुत्र मोतीलाल वर्मा निवासी एक घरा थाना खैरीघाट, मुन्नन पुत्र निजामुद्दीन निवासी बसंतपुर थाना खैरीघाट, कय्यूम पुत्र शमशुल्ला उर्फ भुजउ निवासी रामदयाल पुरवा थाना मोतीपुर के रूप में हुई है. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह पड़ोसी जनपद से मोटरसाइकिल चोरी करके फर्जी रजिस्ट्रेशन कागज बनाकर लोगों को बेच देते थे. पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया गया.