बहराइच: जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार तीन दिनों से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. मंगलवार को 4 नए संक्रमित मरीजों के मिलने से बहराइच में कुल मरीजों की संख्या 62 हो गई है. इनमें से 19 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार मौजूदा एक्टिव मरीजों की संख्या 43 हो गई है.
बता दें कि बहराइच में लगातार प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है. प्रवासी मजदूरों के बीच के लोगों से ही कोरोना पॉजिटिव मरीज निकलकर सामने आ रहे हैं. यह सभी मरीज ज्यादातर मुंबई और दिल्ली से आने वाले प्रवासी मजदूरों में से हैं. प्रदेश सरकार के प्रवासी मजदूरों को वापस बुलाने के फैसले के बाद बहराइच में लगभग 50 से 60 हजार मजदूर आ चुके हैं. वहीं अभी हजारों मजदूरों का आना बाकी है. ऐसे में यह आशंका जताई जा रही है कि इन प्रवासी श्रमिकों के आने पर कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में और अधिक इजाफा हो सकता है.