बहराइचः जिले में चार और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 66 हो गई है. आज मिले मरीजों को एल-1 कोविड हॉस्पिटल चितौरा में भर्ती कराया जा रहा है.
जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.सुरेश सिंह ने बताया कि आज शाम को प्राप्त रिपोर्ट में 4 और मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितो की संख्या 66 हो गई है. वहीं आज एक मरीज की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. जिसके बाद उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि जिले से अबतक कुल 1,834 लोगों के कोरोना जांच के लिए सैंपल भेजे गए हैं. जिनमें से 1658 रिपोर्ट निगेटिव आयी है. जबकि 66 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इनमें से 110 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. आज 60 मरीजों के सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजे जा रहे हैं.