ETV Bharat / state

2.10 करोड़ की चरस के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार - महिंद्रा स्कॉर्पियो पिकअप नेपाली नम्बर

भारत नेपाल सीमा के रास्ते से तस्करी कर भारतीय महानगरों में चरस लेके जा रहे 4 तस्करों को रुपईडीहा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है. उनके पास से 7 किलो चरस बरामद की गयी है.

Etv Bharat
चरस के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 2, 2022, 5:32 PM IST

बहराइच: भारत नेपाल सीमा के रास्ते से तस्करी कर भारतीय महानगरों में चरस लेके जा रहे 7 किलो चरस के साथ 4 तस्करों को रुपईडीहा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है. इस मामले में प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने बताया कि वरिष्ठ उप निरीक्षक रूदल बहादुर सिंह, एसआई प्रेम चंद यादव, शिवम कुमार कनौजिया, अजेश कुमार थाने के जवानों के साथ एसएसबी के इंस्पेक्टर मनोहर सिंह,पंकज कुमार और सुशील कुमार के साथ क्षेत्र में गस्त कर रहे थे.

पकड़े गए लोगो की पहचान रेशम खड़का पुत्र गोवर्धन खड़का निवासी धारापानी थाना टिमोरे जिला सुर्खेत, रिजवान पुत्र कुर्बान निवासी बांके गांव वार्ड नं 9 जिला बांके, वसीम खां पुत्र आरिफ खाँ उर्फ आशिफ खां निवासी जैसपुर वार्ड नं 16 थाना जमुनहा जिला बांके व दल बहादुर शाही पुत्र तिखू शाही निवासी कूसे गांव वार्ड नं 6 थाना व जिला जाजरकोट सभी की पहचान नेपाल राष्ट्र निवासियों के रूप में हुई है.

इसे भी पढ़ेंः विवाह के महज 3 घंटे बाद दुल्हन की मौत, 8 महीने की गर्भवती थी युवती

इनके पास 6 मोबाइल, 10 हजार 3 सौ रुपये नेपाली मुद्रा, एक महिंद्रा स्कॉर्पियो पिकअप नेपाली नम्बर, एक बाइक नेपाली नम्बर, एक गले की चैन बरामद हुई है. सभी अभियुक्तों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं सहित एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और सभी आरोपियों को न्यायालय बहराइच भेज दिया गया है.

नेपाली नम्बर की ही एक बाइक संदिग्ध अवस्था में खड़ी दिखाई दी. एसएचओ श्रीधर पाठक ने मौके पर पहुंचे और पूछताच की और दोनों वाहन के बारे में जानकारी ली. रुपईडीहा बस स्टेशन पर खड़े वाहनों को सभी लोगो ने दोनों वाहनों को घेर लिया और तलाशी ली. इस दौरान स्कॉर्पियो में 7 किलो शुद्ध नेपाली चरस बरामद हुई. वाहन में बैठे सभी लोग भागने का प्रयास किए लेकीन पुलिस ने उन सभी को पकड़ लिया.

इसे भी पढ़ेंः वाराणसी में अवैध पैथोलॉजी सेंटर पर प्रशासन का शिकंजा, चार के खिलाफ रिपोर्ट

बहराइच: भारत नेपाल सीमा के रास्ते से तस्करी कर भारतीय महानगरों में चरस लेके जा रहे 7 किलो चरस के साथ 4 तस्करों को रुपईडीहा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है. इस मामले में प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने बताया कि वरिष्ठ उप निरीक्षक रूदल बहादुर सिंह, एसआई प्रेम चंद यादव, शिवम कुमार कनौजिया, अजेश कुमार थाने के जवानों के साथ एसएसबी के इंस्पेक्टर मनोहर सिंह,पंकज कुमार और सुशील कुमार के साथ क्षेत्र में गस्त कर रहे थे.

पकड़े गए लोगो की पहचान रेशम खड़का पुत्र गोवर्धन खड़का निवासी धारापानी थाना टिमोरे जिला सुर्खेत, रिजवान पुत्र कुर्बान निवासी बांके गांव वार्ड नं 9 जिला बांके, वसीम खां पुत्र आरिफ खाँ उर्फ आशिफ खां निवासी जैसपुर वार्ड नं 16 थाना जमुनहा जिला बांके व दल बहादुर शाही पुत्र तिखू शाही निवासी कूसे गांव वार्ड नं 6 थाना व जिला जाजरकोट सभी की पहचान नेपाल राष्ट्र निवासियों के रूप में हुई है.

इसे भी पढ़ेंः विवाह के महज 3 घंटे बाद दुल्हन की मौत, 8 महीने की गर्भवती थी युवती

इनके पास 6 मोबाइल, 10 हजार 3 सौ रुपये नेपाली मुद्रा, एक महिंद्रा स्कॉर्पियो पिकअप नेपाली नम्बर, एक बाइक नेपाली नम्बर, एक गले की चैन बरामद हुई है. सभी अभियुक्तों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं सहित एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और सभी आरोपियों को न्यायालय बहराइच भेज दिया गया है.

नेपाली नम्बर की ही एक बाइक संदिग्ध अवस्था में खड़ी दिखाई दी. एसएचओ श्रीधर पाठक ने मौके पर पहुंचे और पूछताच की और दोनों वाहन के बारे में जानकारी ली. रुपईडीहा बस स्टेशन पर खड़े वाहनों को सभी लोगो ने दोनों वाहनों को घेर लिया और तलाशी ली. इस दौरान स्कॉर्पियो में 7 किलो शुद्ध नेपाली चरस बरामद हुई. वाहन में बैठे सभी लोग भागने का प्रयास किए लेकीन पुलिस ने उन सभी को पकड़ लिया.

इसे भी पढ़ेंः वाराणसी में अवैध पैथोलॉजी सेंटर पर प्रशासन का शिकंजा, चार के खिलाफ रिपोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.