बहराइच: जिले में पूर्व कैबिनेट मंत्री यासर शाह की हालत बिगड़ने पर मंगलवार को उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया. राजधानी लखनऊ के चंदन अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है, जहां उनकी हालात में सुधार बताई जा रही है.
अखिलेश पूर्व कैबिनेट मंत्री यासर शाह की हालत में सुधार हो रहा है. डॉक्टरों के अनुसार जल्द ही उनकी स्थिति सामान्य हो जाएगी. कैबिनेट मंत्री यासिर शाह अपने काजीपुरा स्थित आवास पर थे. पर सोमवार की रात लगभग 11 बजे अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई. उनके सीने में तेज दर्द होने लगा. इसके बाद परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए बहराइच मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों का मानना है कि पूर्व कैबिनेट की हालत सामान्य होने में समय लग सकता है.
यासर शाह बहराइच सदर से पांच बार विधायक रहे और मुलायम सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे डॉ. वकार अहमद शाह के बेटे हैं. वर्ष 2012 में वह पहली बार मटेरा विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव जीते थे. बाद में पिता के बीमार होने पर अखिलेश सरकार में पहले वह ऊर्जा राज्यमंत्री और फिर परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाए गए. उसके बाद उन्हें स्टांप व पंजीयन शुल्क मंत्री बनाया गया. वर्ष 2017 में भी उन्होंने सपा के टिकट पर चुनाव जीता.