ETV Bharat / state

बहराइच में प्रधान की हत्या मामले में पूर्व भाजपा सांसद सावित्री बाई फुले ने कहा-भाजपा सरकार दलितों की हत्यारी - दलित प्रधान की हत्या

बहराइच के जरवल ब्लॉक में दलित प्रधान की हत्या के मामले ने पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के ट्वीट के बाद तूल पकड़ लिया है. इस मामले में कोई कार्रवाई ना होने के कारण पूर्व भाजपा सांसद सावित्री बाई फुले ने भी धरना शुरू कर दिया है. नाराज परिजनों के साथ वह भी कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर धरना स्थल पर अनिश्चितकालीन धरने के लिए बैठ गई हैं.

बहराइच में दलित प्रधान की हत्या
बहराइच में दलित प्रधान की हत्या
author img

By

Published : Aug 4, 2021, 4:25 PM IST

Updated : Aug 4, 2021, 4:58 PM IST

बहराइच: मायावती के ट्वीट के बाद जरवल ब्लॉक में हुई दलित प्रधान की हत्या का मामला सुर्खियों में आ गया है. अब इस मामले को लेकर भाजपा की पूर्व सांसद सावित्री बाई फुले ने भी मृतक के परिजनों को समर्थन दिया है. मृतक प्रधान के परिजनों के साथ पूर्व भाजपा सांसद भी धरने पर बैठ गई हैं. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र और यूपी में भाजपा की सरकार बनने के बाद दलितों का उत्पीड़न बढ़ गया है. भाजपा सरकार में अपराधियों को संरक्षण मिल रहा है. वह एसपी को धरना स्थल पर बुलाने और कार्रवाई का आश्वासन देने जिद पर अड़ गई हैं. बता दें कि लोकसभा चुनाव में पार्टी द्वारा टिकट नहीं दिए जाने पर सावित्री बाई फुले ने पार्टी छोड़ दी थी. वह कांशीराम बहुजन मूल निवासी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं.

बता दें कि जिले के थाना जरवल क्षेत्र के करनैडीह गांव में वर्तमान 16 जून को चुनावी रंजिश में दलित प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पीड़ित परिजनों ने चार आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस के द्वारा अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है,इससे क्षेत्रीय लोगों में नाराजगी है. बता दें कि न्याय के लिए पीड़ित परिवार धरने पर बैठा है. अब पूर्व भाजपा सांसद सावित्रीबाई फुले ने भी प्रधान की हत्या मामले में कार्रवाई नहीं किए जाने को लेकर धरना शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि प्रधान की हत्या के मामले में अभी तक कोई निष्पक्ष जांच या कार्रवाई नहीं हुई है. पीड़ित परिवार 29 तारीख से धरने पर बैठा है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई, बल्कि पुलिस प्रशासन द्वारा परिजनों पर ही दबाव बनाया जा रहा है.

पूर्व भाजपा सांसद सावित्री बाई फुले बैठीं धरने पर

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर हत्यारों को संरक्षण देने का भी आरोप लगाते हुए कहा कि जबसे भारतीय जनता पार्टी की सरकार केंद्र और यूपी में आई है. तब से लगातार दलितों का शोषण हो रहा है और पहले से कहीं ज्यादा दलितों को प्रताड़ित किया जा रहा है, उनकी हत्या की जा रही है. दलित समाज पे अत्याचार बढ़ गया. वह न्याय पाने के लिए भाजपा सरकार में दर-दर भटक रहे हैं. पूर्व भाजपा सांसद ने कहा कि तत्काल हत्यारों की गिरफ्तारी की जाए नहीं तो यह धरना अनिश्चितकालीन के लिए जारी रहेगा.

इसे भी पढ़ें- बहराइच में दलित प्रधान की हत्या: 45 दिन से धरने पर बैठा पीड़ित परिवार, मायावती ने ट्वीट कर उठाया मामला

मृतक दलित प्रधान के पुत्र का कहना है कि उनके पिता की हत्या अपराधियों द्वारा गोली मारकर की गई थी. इस संबंध में अभी तक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है. पुलिस प्रशासन की मिली-भगत से अपराधी गिरफ्त से दूर हैं. खुद को बचाने के लिए आरोपी हम पर निराधार आरोप प्रत्यारोप करते हैं.

बहराइच: मायावती के ट्वीट के बाद जरवल ब्लॉक में हुई दलित प्रधान की हत्या का मामला सुर्खियों में आ गया है. अब इस मामले को लेकर भाजपा की पूर्व सांसद सावित्री बाई फुले ने भी मृतक के परिजनों को समर्थन दिया है. मृतक प्रधान के परिजनों के साथ पूर्व भाजपा सांसद भी धरने पर बैठ गई हैं. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र और यूपी में भाजपा की सरकार बनने के बाद दलितों का उत्पीड़न बढ़ गया है. भाजपा सरकार में अपराधियों को संरक्षण मिल रहा है. वह एसपी को धरना स्थल पर बुलाने और कार्रवाई का आश्वासन देने जिद पर अड़ गई हैं. बता दें कि लोकसभा चुनाव में पार्टी द्वारा टिकट नहीं दिए जाने पर सावित्री बाई फुले ने पार्टी छोड़ दी थी. वह कांशीराम बहुजन मूल निवासी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं.

बता दें कि जिले के थाना जरवल क्षेत्र के करनैडीह गांव में वर्तमान 16 जून को चुनावी रंजिश में दलित प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पीड़ित परिजनों ने चार आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस के द्वारा अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है,इससे क्षेत्रीय लोगों में नाराजगी है. बता दें कि न्याय के लिए पीड़ित परिवार धरने पर बैठा है. अब पूर्व भाजपा सांसद सावित्रीबाई फुले ने भी प्रधान की हत्या मामले में कार्रवाई नहीं किए जाने को लेकर धरना शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि प्रधान की हत्या के मामले में अभी तक कोई निष्पक्ष जांच या कार्रवाई नहीं हुई है. पीड़ित परिवार 29 तारीख से धरने पर बैठा है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई, बल्कि पुलिस प्रशासन द्वारा परिजनों पर ही दबाव बनाया जा रहा है.

पूर्व भाजपा सांसद सावित्री बाई फुले बैठीं धरने पर

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर हत्यारों को संरक्षण देने का भी आरोप लगाते हुए कहा कि जबसे भारतीय जनता पार्टी की सरकार केंद्र और यूपी में आई है. तब से लगातार दलितों का शोषण हो रहा है और पहले से कहीं ज्यादा दलितों को प्रताड़ित किया जा रहा है, उनकी हत्या की जा रही है. दलित समाज पे अत्याचार बढ़ गया. वह न्याय पाने के लिए भाजपा सरकार में दर-दर भटक रहे हैं. पूर्व भाजपा सांसद ने कहा कि तत्काल हत्यारों की गिरफ्तारी की जाए नहीं तो यह धरना अनिश्चितकालीन के लिए जारी रहेगा.

इसे भी पढ़ें- बहराइच में दलित प्रधान की हत्या: 45 दिन से धरने पर बैठा पीड़ित परिवार, मायावती ने ट्वीट कर उठाया मामला

मृतक दलित प्रधान के पुत्र का कहना है कि उनके पिता की हत्या अपराधियों द्वारा गोली मारकर की गई थी. इस संबंध में अभी तक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है. पुलिस प्रशासन की मिली-भगत से अपराधी गिरफ्त से दूर हैं. खुद को बचाने के लिए आरोपी हम पर निराधार आरोप प्रत्यारोप करते हैं.

Last Updated : Aug 4, 2021, 4:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.