बहराइच: भाजपा के पूर्व नेता ने आर्थिक तंगी से तंग आकर आत्महत्या कर ली. जिले के पूर्व भाजपा नेता गुदड़ी निवासी भुवन प्रकाश गुप्ता ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.
इनके परिवार में पत्नी के अलावा 5 बच्चे हैं. सूत्रों के मुताबिक मृतक प्रकाश गुप्ता पिछले काफी समय से भाजपा की सक्रिय राजनीति से विरत होकर अपने निजी व्यवसाय से जुड़े रहे. लेकिन व्यवसाय में सफलता न मिलने की वजह से वह शराब के कारोबारी के साथ लग गये थे और उसका कामकाज देखकर अपने परिवार का किसी तरह से भरण पोषण कर रहे थे. लॉकडाउन की वजह आई आर्थिक तंगी में वह इस कदर परेशान हुए कि उन्होंने तंग आकर खदकुशी कर ली.
बताया जा रहा है कि भुवन प्रसाद गुप्ता काफी दिनों से परेशान रहे थे लेकिन इस लॉकडाउन के चलते उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. परिवार बड़ा होने के कारण जीविका चलाना अत्यंत कठिन हो गया था, जिस वजह से उन्होंने आत्महत्या कर ली.