ETV Bharat / state

आग लगने से पांच घर जलकर हुए राख - bahraich news

बहराइच जिले के बौंडी थाना क्षेत्र के बैरिया के बढ़इनपुरवा गांव में गुरुवार को लगी आग से पांच ग्रामीणों के आशियाने जलकर राख हो गए. इस दौरान लाखों की गृहस्थी भी जलकर राख हो गई. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

आग लगने से पांच घर जलकर हुए खाक
आग लगने से पांच घर जलकर हुए खाक
author img

By

Published : Mar 12, 2021, 4:31 AM IST

बहराइच: बौंडी थाना क्षेत्र के बैरिया के बढ़इनपुरवा गांव में गुरुवार को लगी आग से पांच ग्रामीणों के आशियाने जलकर राख हो गए. इस दौरान लाखों की गृहस्थी भी जलकर राख हो गई. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

दरअसल, बौंडी थाना क्षेत्र के बढ़इनपुरवा गांव में तकरीबन चार बजे राजित के घर से आग की लपटें उठती दिखाई दीं. घर के लोग खेतों में काम पर गए थे. लोग जब तक मौके पर पहुंचते आग की लपटों ने आसपास के आशियानों को भी अपनी चपेट में ले लिया और जलाकर खाक कर दिया.

इस अग्निकांड में देशराज, पृथीराज, दिलेराम, राजित, सीताराम के आशियाने जल गए. साथ में घर में रखा अनाज समेत पूरी गृहस्थी जल गई. पृथीराज के घर में रखी 10 हजार नकदी भी जल गई. सूचना मिलने पर एसओ मनोज कुमार राय दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. ग्रामीणों की मेहनत से गांव के अन्य आशियाने जलने से बच गए. तहसीलदार राजेश कुमार वर्मा ने क्षेत्रीय लेखपाल को क्षति के आकलन के लिए मौके पर भेजा.

बहराइच: बौंडी थाना क्षेत्र के बैरिया के बढ़इनपुरवा गांव में गुरुवार को लगी आग से पांच ग्रामीणों के आशियाने जलकर राख हो गए. इस दौरान लाखों की गृहस्थी भी जलकर राख हो गई. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

दरअसल, बौंडी थाना क्षेत्र के बढ़इनपुरवा गांव में तकरीबन चार बजे राजित के घर से आग की लपटें उठती दिखाई दीं. घर के लोग खेतों में काम पर गए थे. लोग जब तक मौके पर पहुंचते आग की लपटों ने आसपास के आशियानों को भी अपनी चपेट में ले लिया और जलाकर खाक कर दिया.

इस अग्निकांड में देशराज, पृथीराज, दिलेराम, राजित, सीताराम के आशियाने जल गए. साथ में घर में रखा अनाज समेत पूरी गृहस्थी जल गई. पृथीराज के घर में रखी 10 हजार नकदी भी जल गई. सूचना मिलने पर एसओ मनोज कुमार राय दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. ग्रामीणों की मेहनत से गांव के अन्य आशियाने जलने से बच गए. तहसीलदार राजेश कुमार वर्मा ने क्षेत्रीय लेखपाल को क्षति के आकलन के लिए मौके पर भेजा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.