ETV Bharat / state

बहराइच: शॉर्ट सर्किट से लगी दाल मिल में आग, करोड़ों की संपत्ति जलकर खाक

उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की ज्योति मॉडर्न इंडस्ट्रीज में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. इस मिल में दाल बनाने का काम किया जाता था. वहीं आग से करीब साढ़े चार करोड़ रुपये के नुकसान का आकलन किया जा रहा है.

etv bharat
शॉर्ट सर्किट से लगी दाल मिल में आग.
author img

By

Published : Dec 14, 2019, 6:42 AM IST

बहराइच: कोतवाली देहात क्षेत्र स्थित ज्योति मॉडर्न इंडस्ट्रीज में आग लगने से करोड़ों की संपत्ति जलकर राख हो गई. इस मिल में दाल बनाने का काम किया जाता था. वहीं फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है. वहीं आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है. हालांकि, मिल मालिक चार से साढ़े चार करोड़ रुपये के नुकसान की बात कह रहे हैं.

शॉर्ट सर्किट से लगी दाल मिल में आग.
शॉर्ट सर्किट से लगी आगकोतवाली देहात क्षेत्र में स्थित ज्योति मॉडर्न इंडस्ट्रीज में अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग लगने की सूचना पर मिल मालिक संदीप मित्तल अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंच गए. उन्होंने आग का विकराल रूप देखकर तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी. फायर बिग्रेड ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया, लेकिन आग इतनी विकराल थी कि उसे बुझाने के लिए आसपास के इलाकों और गोंडा से फायर ब्रिगेड की टीम बुलानी पड़ी. वहीं फायर ब्रिगेड के छह वाहनों ने घंटों की मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया.

मिल मालिक संदीप मित्तल ने बताया कि ज्योति मॉडर्न इंडस्ट्रीज 1985 से स्थापित है. वह प्राथमिक तौर पर आग का कारण शॉर्ट सर्किट मान रहे हैं. वह करीब चार से साढ़े चार करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान लगा रहे हैं.

आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, क्योंकि मिल में घटना के समय कोई मौजूद नहीं था. मिल मालिक के अनुसार करीब 5 करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है.
शिव कुमार मिश्रा, फायर ब्रिगेड अधिकारी

बहराइच: कोतवाली देहात क्षेत्र स्थित ज्योति मॉडर्न इंडस्ट्रीज में आग लगने से करोड़ों की संपत्ति जलकर राख हो गई. इस मिल में दाल बनाने का काम किया जाता था. वहीं फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है. वहीं आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है. हालांकि, मिल मालिक चार से साढ़े चार करोड़ रुपये के नुकसान की बात कह रहे हैं.

शॉर्ट सर्किट से लगी दाल मिल में आग.
शॉर्ट सर्किट से लगी आगकोतवाली देहात क्षेत्र में स्थित ज्योति मॉडर्न इंडस्ट्रीज में अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग लगने की सूचना पर मिल मालिक संदीप मित्तल अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंच गए. उन्होंने आग का विकराल रूप देखकर तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी. फायर बिग्रेड ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया, लेकिन आग इतनी विकराल थी कि उसे बुझाने के लिए आसपास के इलाकों और गोंडा से फायर ब्रिगेड की टीम बुलानी पड़ी. वहीं फायर ब्रिगेड के छह वाहनों ने घंटों की मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया.

मिल मालिक संदीप मित्तल ने बताया कि ज्योति मॉडर्न इंडस्ट्रीज 1985 से स्थापित है. वह प्राथमिक तौर पर आग का कारण शॉर्ट सर्किट मान रहे हैं. वह करीब चार से साढ़े चार करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान लगा रहे हैं.

आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, क्योंकि मिल में घटना के समय कोई मौजूद नहीं था. मिल मालिक के अनुसार करीब 5 करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है.
शिव कुमार मिश्रा, फायर ब्रिगेड अधिकारी

Intro:एंकर। बहराइच में कोतवाली देहात क्षेत्र में स्थित ज्योति माडर्न इंडस्ट्रीज आग लगने से करोड़ों की संपत्ति जलकर राख हो जाने का मामला सामने आया है. छह फायर ब्रिगेड के वाहनों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया है. घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने का काम शुरू कर दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है. नुकसान का आंकलन किया जा रहा है. हालांकि मिल मालिक चार से साढे चार करोड़ रुपए के नुकसान की बात कह रहे हैं.


Body:वीओ:-1- कोतवाली देहात क्षेत्र के दोनक्का के पास स्थित ज्योति मॉडर्न इंडस्ट्रीज में अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग लगने की सूचना पर मिल मालिक संदीप मित्तल अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंच गए. उन्होंने आग का विकराल रूप देखकर तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी. फायर बिग्रेड ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया. लेकिन आग इतनी विकराल थी कि उसे बुझाने के लिए आसपास के इलाकों और गोंडा से फायर ब्रिगेड बुलानी पड़ी. फायर ब्रिगेड के छह वाहनों ने घंटों की मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया. मिल मालिक संदीप मित्तल ने बताया कि ज्योति मॉडर्न इंडस्ट्री 1985 से स्थापित है. वह प्राथमिक तौर पर आग का कारण शॉर्ट सर्किट मान रहे हैं. वह करीब चार से साढे चार करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान लगा रहे हैं. जिले के फायर ब्रिगेड अधिकारी शिव कुमार मिश्रा ने बताया कि प्राथमिक तौर पर आज लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है. क्योंकि मिल में घटना के समय कोई मौजूद नहीं था. आसपास के लोगों ने आग की सूचना मिल मालिक को दी. उनकी सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर अपनी पांच गाड़ियों और गोण्डा से फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मना कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. उन्होंने बताया कि मिल में दाल बनाने का काम किया जाता था. उन्होंने बताया कि मिल मालिक के अनुसार करीब 5 करोड़ रुपए कि संपत्ति का नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि नुकसान का आंकलन किया जा रहा है.
बाइट:-1-संदीप मित्तल मिल मालिक 2-शिव कुमार मिश्रा फायर ब्रिगेड अधिकारी
नोट-सर, न्यूज के विजुअल और मिल मालिक की बाइट wrap से up_bah_02_heavy_fire_in_pulses_mill_property_worth_crores_burnt_to_ashes_visual_bite_7203448 भेजी गई हैं.


Conclusion:सैयद मसूद कादरी
94 15 15 1963
बहराइच
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.