बहराइच: जिले के नानपारा कस्बे में गोयल तिराहे पर बुधवार रात 12:30 बजे शार्ट शर्किट से गोयल क्लीनिक, गोयल मेडिकल्स, गोयल ऑटो पार्ट्स और ऊपर मंजिल के आवासीय मकान में आग लग गई. सूचना पर पहुंची दमकल की 6 गाड़ियों ने करीब 7 घंटे बाद आग पर काबू पाया. आग से लगभग एक करोड़ से अधिक की संपत्ति जलकर नष्ट होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
शार्ट-सर्किट से लगी आग
नानपारा कस्बे में डॉ. राम अवतार अग्रवाल गोयल क्लिनिक एन्ड एक्सरे के नाम से क्लिनिक चलाते हैं. उनके बेटे राजीव व मनीष गोयल गोयल मेडिकल्स चलते हैं. जबकि एक और लड़का गोयल ऑटो पाट्र्स की दुकान चलता है. दुकान के ऊपरी हिस्से में सभी लोग परिवार सहित रहते हैं. गुरुवार रात 2 बजे ऑटो पार्ट्स की दूकान से धुआं निकलता परिवार के लोगों ने देखा तो कोतवाली नानपारा को सूचना दी. मेडिकल व मकान के ऊपरी हिस्से में लगी हुई आग से मकान के 5 कमरों मे भी आग लग गयी. ऑटो पार्ट्स की दुकान में रखा टायर भी बुरी तरह जलने लगा. कोतवाल हर्ष वर्धन व भारी संख्या में पुलिस कर्मी रात भर आग बुझाते रहे.
यह भी पढ़ें-झोपड़ी में लगी आग, झुलसकर भैंस की मौत
7 घंटे बाद बुझाई जा सकी आग
सूचना पर दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. लेकिन आग इतनी भयंकर थी की देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर ली. मौके पर एक एक करके कई अधिकारी पहुंचने लगे. एसडीएम नानपारा राम आसरे वर्मा मौके पर पहुंचे तो उन्होंने आग विकराल रूप देखकर उन्होंने जिले के अतिरिक्त तहसीलों से 5 और दमकल की गाड़िया मंगाई. इसके बाद करीब 7 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. गुरुवार दोपहर तक आग का धुआं उठता रहा. लेखपाल ने 58 लाख की क्षति के नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत की है.