महराजगंज: जिले में स्थित पोस्टमार्टम हाउस पर मृतक युवक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. आरोप है कि जिला मुख्यालय स्थित एक निजी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मरीज की कोरोना रिपोर्ट पहले निगेटिव आई, फिर दूसरी बार जांच में पॉजिटिव आई. इसी बीच अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से मरीज की मौत हो गई.
वहीं परिजनों का आरोप है कि पहले से मृतक मरीज के इलाज के नाम पर अस्पताल प्रबंधन पैसे ऐंठते रहा और जब परिजन अपने मरीज से मिलने आए तो अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों को बिना बताए मरीज को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया, जिस पर गुस्साए परिजनों ने जिला अस्पताल पर जमकर हंगामा किया.
मृतक के भाई जगदीश का आरोप है कि उसके भाई यदुवंशी को सांस लेने में परेशानी होने पर केएमसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. भर्ती के समय जांच हुई तो कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई, जिसके बाद फिर दूसरी कोविड जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसी दौरान यदुवंशी की मौत हो गई. लेकिन अस्पताल वाले पैसे के लिए इलाज करते रहे. सीएमएस ने परिजनों को समझाते हुए मामले को शांत कराया और जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.