ETV Bharat / state

पूर्वोत्तर रेलवे की डीआरएम ने बहराइच स्टेशन का किया औचक निरीक्षण, गंदगी देख अफसरों पर बरसीं - डीआएम ने किया बहराइच स्टेशन का निरीक्षण

पूर्वोत्तर रेलवे की डीआरएम ने गुरुवार को बहराइच रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया. स्टेशन पर गंदगी का अंबार देख उन्होंने रेलवे अफसरों को जमकर फटकार लगाई.

etv bharat
डीआरएम ने किया बहराइच स्टेशन का निरीक्षण.
author img

By

Published : Jan 23, 2020, 11:10 PM IST

बहराइच: गुरुवार को पूर्वोत्तर रेलवे की डीआरएम मोनिका अग्निहोत्री ने बहराइच रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान स्टेशन परिसर में गंदगी देख उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई. उन्होंने रेलवे अफसरों को खामियां दूर कर कार्य में गुणवत्ता लाने के निर्देश दिए. डीआरएम ने कहा कि बहराइच स्टेशन उनकी नजर में एक महत्वपूर्ण स्टेशन है. जनपद की सीमा नेपाल राष्ट्र को स्पर्श करती है. ऐसे में यात्री सुविधाओं को बढ़ाए जाने के साथ-साथ गुणवत्ता लाने की भी प्रयास किए जा रहे हैं.

डीआरएम ने किया बहराइच स्टेशन का निरीक्षण.

अफसरों को लगाई फटकार

  • पूर्वोत्तर रेलवे की डीआरएम ने बहराइच रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया.
  • स्टेशन पर गंदगी का अंबार देखकर उन्होंने रेलवे अफसरों को जमकर फटकार लगाई.
  • डीआरएम ने अधिकारियों को इन व्यवस्थाओं में तत्काल सुधार लाने का निर्देश दिया.
  • डीआरएम मोनिका गर्ग ने कहा कि बहराइच स्टेशन हमारा एक महत्वपूर्ण स्टेशन है.
  • उन्होंने यात्रियों से रेलवे परिसर साफ रखने की अपील की है.

निरीक्षण के दौरान जो भी कमियां देखने को मिली हैं उनमें शीघ्र ही सुधार कर लिया जाएगा. यात्री सुविधाएं बेहतर हैं, लेकिन उन्हें और बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है. मेरी यात्रियों से यह अपील है कि परिसर को साफ रखने में प्रशासन की मदद करें. रेल निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है, हम लोग कुछ न कुछ नया करते रहेंगे.
- मोनिका अग्निहोत्री, डीआरएम

बहराइच: गुरुवार को पूर्वोत्तर रेलवे की डीआरएम मोनिका अग्निहोत्री ने बहराइच रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान स्टेशन परिसर में गंदगी देख उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई. उन्होंने रेलवे अफसरों को खामियां दूर कर कार्य में गुणवत्ता लाने के निर्देश दिए. डीआरएम ने कहा कि बहराइच स्टेशन उनकी नजर में एक महत्वपूर्ण स्टेशन है. जनपद की सीमा नेपाल राष्ट्र को स्पर्श करती है. ऐसे में यात्री सुविधाओं को बढ़ाए जाने के साथ-साथ गुणवत्ता लाने की भी प्रयास किए जा रहे हैं.

डीआरएम ने किया बहराइच स्टेशन का निरीक्षण.

अफसरों को लगाई फटकार

  • पूर्वोत्तर रेलवे की डीआरएम ने बहराइच रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया.
  • स्टेशन पर गंदगी का अंबार देखकर उन्होंने रेलवे अफसरों को जमकर फटकार लगाई.
  • डीआरएम ने अधिकारियों को इन व्यवस्थाओं में तत्काल सुधार लाने का निर्देश दिया.
  • डीआरएम मोनिका गर्ग ने कहा कि बहराइच स्टेशन हमारा एक महत्वपूर्ण स्टेशन है.
  • उन्होंने यात्रियों से रेलवे परिसर साफ रखने की अपील की है.

निरीक्षण के दौरान जो भी कमियां देखने को मिली हैं उनमें शीघ्र ही सुधार कर लिया जाएगा. यात्री सुविधाएं बेहतर हैं, लेकिन उन्हें और बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है. मेरी यात्रियों से यह अपील है कि परिसर को साफ रखने में प्रशासन की मदद करें. रेल निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है, हम लोग कुछ न कुछ नया करते रहेंगे.
- मोनिका अग्निहोत्री, डीआरएम

Intro:एंकर- पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम मोनिका अग्निहोत्री द्वारा बहराइच रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन परिसर में व्याप्त गंदगी देखकर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने रेलवे अफसरों को खामियां दूर कर कार्य में गुणवत्ता लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बहराइच स्टेशन उनकी नजर में एक महत्वपूर्ण स्टेशन है। बहराइच जनपद की सीमा नेपाल राष्ट्र को स्पर्श करती है। ऐसे में यात्री सुविधाओं को बढ़ाए जाने के साथ-साथ गुणवत्ता लाने की भी प्रयास किए जा रहे हैं।Body:वीओ- 1- पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम मोनिका अग्निहोत्री द्वारा बहराइच रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया गया। रेलवे स्टेशनों पर अव्यवस्था देखकर डीआरएम ने कडा ऐतराज जताया। उन्होंने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा तत्काल इन व्यवस्थाओं में सुधार लाया जाए। डीआरएम के औचक निरीक्षण और अव्यवस्था पर नाराजगी को देखकर रेलवे विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। डीआरएम मोनिका गर्ग ने कहा कि बहराइच स्टेशन हमारा एक महत्वपूर्ण स्टेशन है। इसमें अभी अमान परिवर्तन हुआ है। जिससे काफी तब्दीलियां हुई हैं। पैटर्न आफ ट्रैफिक में भी। बहराइच से गोंडा तक ब्रॉडगेज हो गया है। जबकि बहराइच के आगे अभी मीटर गेज ही है। उन्होंने कहा कि जब दोनों गेज एक चल रहे हैं। इसमें कुछ स्ट्रक्चर पुराने हैं और कुछ नए हैं। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान उन्हें जो भी कमियां दिखी हैं। उन्हें शीघ्र ही ठीक करा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यात्री सुविधाएं बेहतर हैं। लेकिन उन्हें और बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने रेल यात्रियों से अपील की कि वह रेलवे को साफ रखने में रेल प्रशासन की मदद करें। उन्होंने कहा कि रेल निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि हम लोग कुछ ना कुछ नया करते रहेंगे।
बाइट- 1- मोनिका अग्निहोत्री डीआरएमConclusion: सैयद मसूद कादरी
94 15 15 1963
बहराइच
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.