बहराइच: देशभर में फैल रहे कोरोना वायरस को देखते हुए डीएम शम्भु कुमार और एसपी डाॅ. विपिन कुमार मिश्र ने चौधरी सियाराम इण्टर कॉलेज, किसान डीग्री कॉलेज समेत कई स्कूलों में बने स्क्रीनिंग सेंटर का निरीक्षण किया. इसमें बाहर से आने वालें श्रमिकों की जानकारी प्राप्त करते हुए डीएम ने नोडल अधिकारियों और एसडीएम को निर्देश दिए.
डीएम ने एसडीएम को निर्देश देते हुए कहा कि मानक और प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराते हुए शासन द्वारा अनुमन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं. इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चौहान, नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.