बहराइच: जिले के नई बस्ती चांदमारी और महसी क्षेत्र के ग्राम केला गांव को हॉटस्पॉट/कंटेंनमेंट जोन बनाया गया है. बुधवार को जिलाधिकारी शंभू कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने दोनों हॉटस्पॉट क्षेत्रों का निरीक्षण किया. डीएम ने चांदमारी कंटेंनमेंट जोन के निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट जयप्रकाश और अधिशासी अधिकारी नगर पालिका पवन कुमार को निर्देश दिए कि पूरे कंटेंनमेंट जोन के प्रत्येक परिवार के प्रत्येक सदस्य का स्वास्थ परीक्षण कराया जाए.
जांच के लिए भेजे जाएं सैंपल
डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं तो तत्काल उसका सैंपल जांच के लिए भेजा जाए. कंटेंनमेंट जोन में समुचित ढंग से सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जाए. उन्होंने कंटेंनमेंट जोन के निवासियों को आवश्यक सामग्री आपूर्ति के व्यापक प्रबंध करने के निर्देश दिए.
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने कोविड हॉस्पिटल और सायरा हॉस्पिटल का भी निरीक्षण किया. इन दोनों प्राइवेट अस्पतालों में उपचार के दौरान कोरोना के दो पॉजिटिव केस सामने आए थे. जिलाधिकारी ने दोनों अस्पतालों को सैनिटाइज करने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अरविंद चौहान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.