ETV Bharat / state

बहराइच के तहसील नानपारा में डीएम व एसपी ने धर्मगुरुओं के साथ की बैठक - लॉकडाउन

बहराइच में रविवार को डीएम और पुलिस अधिक्षक ने धर्मगुरुओं व प्रबुद्धजनों के साथ बैठक आयोजित की. इस दौरान लोगों को सोशल डिस्टेसिंग के बारे में लोगों को जागरूक करने के साथ साथ लोगों से लॉकडाउन का पालन कराने की अपील की गई.

Meeting with religious leaders.
डीएम व एसपी ने धर्मगुरुओं के साथ की बैठक.
author img

By

Published : Apr 5, 2020, 10:09 PM IST

बहराइचः रविवार को जिले के तहसील नानपारा के सभागार में डीएम शम्भु कुमार व पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्र ने धर्मगुरुओं व प्रबुद्धजनों के साथ बैठक आयोजित की. बैठक में डीएम ने सभी लोगों से लॉकडाउन का पालन कराने की अपील की. साथ ही कहा कि यदि कहीं पर कोई समस्या आती है तो प्रशासन के अधिकारियों को सूचित करें.

संक्रमण को रोकने के लिए सोशल डिस्टेन्सिंग अत्यन्त आवश्यक
जिल के तहसील नानपारा के सभागार में धर्मगुरुओं व प्रबुद्धजनों के साथ आयोजित बैठक में डीएम शम्भु कुमार व पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्र ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए सोशल डिस्टेन्सिंग अत्यन्त आवश्यक है. इसके लिए सभी को घरों के अन्दर रहना होगा. जिला प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

समाज के सक्षम लोग भी करें गरीबों की मदद
डीएम ने कहा कि क्षेत्र के नागरिकों की ओर से इससे पूर्व भी जिला प्रशासन को सक्रिय सहयोग प्राप्त हुई है. साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें आशा ही नहीं बल्कि विश्वास है कि लोग इस वैश्विक महामारी का सामना करने में नानपारावासी जिला प्रशासन को हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे.

वहीं बैठक में मौजूद लोगों से अपेक्षा की गई कि लॉकडाउन का पालन करने के लिए लोगों को प्रेरित करने के साथ ही समाज के सक्षम लोगों को गरीब और बेसहारा लोगों की मदद के लिए आगे लाने का प्रयास करें.

इसे भी पढ़ें- वाराणसी: 2 दिन पहले कोरोना संदिग्ध की हुई थी मौत, आज रिपोर्ट आई पॉजिटिव

बैंक जाने पर भी सोशल डिस्टेन्सिंग का करें पालन
डीएम ने कहा कि लॉकडाउन की अवधि में सरकार द्वारा शेल्टर होम के माध्यम से लोगों को रहने व खाने की सुविधा प्रदान की जा रही है. सरकार गरीब व बेसहारा लोगों की आर्थिक मदद के साथ-साथ निःशुल्क खाद्यान्न व रसोई गैस का प्रबन्ध किया जा रहा है.

बैठक में मौजूद लोगों से अपेक्षा की गई कि आमजन को सन्देश दें कि जनधन योजना की धनराशि निकालने के लिए बैंक जाने पर भी सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन करें तथा व्यवस्था में लगे हुए अधिकारियों और कर्मचारियों को सहयोग भी दें.

कई धर्मगुरु व प्रबुद्धजन रहे मौजूद
बैठक में मौजूद सभी धर्मगुरुओं व प्रबुद्धजनों की ओर से जिला प्रशासन को आश्वस्त किया गया कि लॉकडाउन का पालन करने एवं लोगों से कराए जाने में जिला प्रशासन को हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा.

बैठक के उपरान्त जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ तहसील नानपारा में स्थापित किए गए खाद्यान्न बैंक का निरीक्षण कर उप जिला मजिस्ट्रेट नानपारा से आवश्यक जानकारी प्राप्त की.

बहराइचः रविवार को जिले के तहसील नानपारा के सभागार में डीएम शम्भु कुमार व पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्र ने धर्मगुरुओं व प्रबुद्धजनों के साथ बैठक आयोजित की. बैठक में डीएम ने सभी लोगों से लॉकडाउन का पालन कराने की अपील की. साथ ही कहा कि यदि कहीं पर कोई समस्या आती है तो प्रशासन के अधिकारियों को सूचित करें.

संक्रमण को रोकने के लिए सोशल डिस्टेन्सिंग अत्यन्त आवश्यक
जिल के तहसील नानपारा के सभागार में धर्मगुरुओं व प्रबुद्धजनों के साथ आयोजित बैठक में डीएम शम्भु कुमार व पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्र ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए सोशल डिस्टेन्सिंग अत्यन्त आवश्यक है. इसके लिए सभी को घरों के अन्दर रहना होगा. जिला प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

समाज के सक्षम लोग भी करें गरीबों की मदद
डीएम ने कहा कि क्षेत्र के नागरिकों की ओर से इससे पूर्व भी जिला प्रशासन को सक्रिय सहयोग प्राप्त हुई है. साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें आशा ही नहीं बल्कि विश्वास है कि लोग इस वैश्विक महामारी का सामना करने में नानपारावासी जिला प्रशासन को हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे.

वहीं बैठक में मौजूद लोगों से अपेक्षा की गई कि लॉकडाउन का पालन करने के लिए लोगों को प्रेरित करने के साथ ही समाज के सक्षम लोगों को गरीब और बेसहारा लोगों की मदद के लिए आगे लाने का प्रयास करें.

इसे भी पढ़ें- वाराणसी: 2 दिन पहले कोरोना संदिग्ध की हुई थी मौत, आज रिपोर्ट आई पॉजिटिव

बैंक जाने पर भी सोशल डिस्टेन्सिंग का करें पालन
डीएम ने कहा कि लॉकडाउन की अवधि में सरकार द्वारा शेल्टर होम के माध्यम से लोगों को रहने व खाने की सुविधा प्रदान की जा रही है. सरकार गरीब व बेसहारा लोगों की आर्थिक मदद के साथ-साथ निःशुल्क खाद्यान्न व रसोई गैस का प्रबन्ध किया जा रहा है.

बैठक में मौजूद लोगों से अपेक्षा की गई कि आमजन को सन्देश दें कि जनधन योजना की धनराशि निकालने के लिए बैंक जाने पर भी सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन करें तथा व्यवस्था में लगे हुए अधिकारियों और कर्मचारियों को सहयोग भी दें.

कई धर्मगुरु व प्रबुद्धजन रहे मौजूद
बैठक में मौजूद सभी धर्मगुरुओं व प्रबुद्धजनों की ओर से जिला प्रशासन को आश्वस्त किया गया कि लॉकडाउन का पालन करने एवं लोगों से कराए जाने में जिला प्रशासन को हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा.

बैठक के उपरान्त जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ तहसील नानपारा में स्थापित किए गए खाद्यान्न बैंक का निरीक्षण कर उप जिला मजिस्ट्रेट नानपारा से आवश्यक जानकारी प्राप्त की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.