बहराइच: जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भर्ती करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चित्तौरा को एल-1 चिकित्सालय बनाया गया है. यहां बहराइच ही नहीं, बल्कि श्रावस्ती के कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भी भर्ती किया जाता है. रविवार को जिलाधिकारी शंभू कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी अरविंद चौहान के साथ कोविड-19 चिकित्सालय चित्तौरा का निरीक्षण किया.
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान कोविड-19 चिकित्सालय में भर्ती मरीजों से मोबाइल के माध्यम से उनका कुशल क्षेम पूछा. उन्होंने वार्ड में साफ-सफाई, नाश्ता, भोजन, चिकित्सा सुविधा आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की.
जिलाधिकारी शंभू कुमार ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रताप गौतम को निर्देश दिया कि कोविड-19 चिकित्सालय में भर्ती मरीजों की चादरों को प्रतिदिन बदला जाए. साथ ही वहां पर तैनात चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ स्वयं भी सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें. उन्होंने निर्देश दिया कि चिकित्सक नियमित रूप से राउंड कर मरीजों का हालचाल जानें.
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी भर्ती मरीजों को मानक के अनुसार सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं. वार्डों की साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन पर विशेष ध्यान दिए जाने के भी निर्देश दिए. साथ ही सीएमओ डॉ. सुरेश सिंह को निर्देश दिए कि वह नियमित रूप से कोविड-19 चिकित्सालय का निरीक्षण करते रहें.