ETV Bharat / state

DM ने कोरोना वैक्सीन भंडार कक्ष का किया निरीक्षण - 2300 Vaccinator team formed in Bahraich

यूपी के बहराइच में जिलाधिकारी ने महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय परिसर स्थित अतिरिक्त वैक्सीन भंडार गृह का निरीक्षण किया. डीएम ने कोविड-19 वैक्सीन के प्रथम चरण के अन्तर्गत प्राप्त होने वाली वैक्सीन के सुरक्षित रख-रखाव के लिए की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

बहराइच में DM ने कोरोना वैक्सीन भंडार कक्ष का किया निरीक्षण.
बहराइच में DM ने कोरोना वैक्सीन भंडार कक्ष का किया निरीक्षण.
author img

By

Published : Dec 20, 2020, 3:33 PM IST

बहराइचः प्रथम चरण में कोविड-19 वैक्सीनेशन के तैयारी पूरे देश में तेजी से चल रही है. वहीं उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में वैक्सीन रखने के लिए जगह निर्धारित की है. वैक्सीन रखने के लिए सभी व्यवस्थाएं जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही हैं. इसी कड़ी में बहराइच में जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय परिसर स्थित अतिरिक्त वैक्सीन भंडार कक्ष का निरीक्षण किया. डीएम ने कोविड-19 वैक्सीन के प्रथम चरण के अन्तर्गत प्राप्त होने वाली वैक्सीन के सुरक्षित रख-रखाव के लिए की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लिया. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. राजेश मोहन श्रीवास्तव से आवश्यक जानकारी प्राप्त की.

2300 वैक्सीनेटर टीम का गठन
वैक्सीन भण्डार के निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि वैक्सीन को सुरक्षित रखने हेतु सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं. प्रथम चरण के वैक्सीनेशन के लिए 2300 वैक्सीनेटर टीम का गठन कर लिया गया है. वैक्सीनेटर टीम में एएनएम, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, लैब टेक्निशियन व कम्युनिटी हेल्थ आफिसर को शामिल किया गया है.

प्रथम चरण में सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर होगा टीकाकरण
वैक्सीनेशन का कार्य सभी 14 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, 3 स्थानों पर जिला चिकित्सालय व नानपारा, जरवल व अर्बन हेल्थ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर किया जायेगा. इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ. अजीत चन्द्रा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे.

बहराइचः प्रथम चरण में कोविड-19 वैक्सीनेशन के तैयारी पूरे देश में तेजी से चल रही है. वहीं उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में वैक्सीन रखने के लिए जगह निर्धारित की है. वैक्सीन रखने के लिए सभी व्यवस्थाएं जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही हैं. इसी कड़ी में बहराइच में जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय परिसर स्थित अतिरिक्त वैक्सीन भंडार कक्ष का निरीक्षण किया. डीएम ने कोविड-19 वैक्सीन के प्रथम चरण के अन्तर्गत प्राप्त होने वाली वैक्सीन के सुरक्षित रख-रखाव के लिए की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लिया. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. राजेश मोहन श्रीवास्तव से आवश्यक जानकारी प्राप्त की.

2300 वैक्सीनेटर टीम का गठन
वैक्सीन भण्डार के निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि वैक्सीन को सुरक्षित रखने हेतु सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं. प्रथम चरण के वैक्सीनेशन के लिए 2300 वैक्सीनेटर टीम का गठन कर लिया गया है. वैक्सीनेटर टीम में एएनएम, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, लैब टेक्निशियन व कम्युनिटी हेल्थ आफिसर को शामिल किया गया है.

प्रथम चरण में सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर होगा टीकाकरण
वैक्सीनेशन का कार्य सभी 14 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, 3 स्थानों पर जिला चिकित्सालय व नानपारा, जरवल व अर्बन हेल्थ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर किया जायेगा. इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ. अजीत चन्द्रा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.