ETV Bharat / state

डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक

author img

By

Published : Jan 28, 2021, 6:22 PM IST

यूपी के बहराइच में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में आयुष्मान भारत योजना में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया. इस दौरान डीएम ने आयुष्मान योजना के कार्यों की समीक्षा की.

डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक
डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक

बहराइचः बुधवार की देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में आयुष्मान भारत योजना में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया. इस कड़ी में डा. पीयूष मिश्रा सहित अमित सिंह, रवीन्द्र त्यागी व बृजेश कुमार सिंह तथा बेहतर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कैसरगंज, विशेश्वरगंज एवं बद्री प्रसाद मेमोरियल हास्पिटल को जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने प्रशस्त्रि पत्र प्रदान कर सम्मानित किया.

आयुष्मान योजना की समीक्षा
बैठक में आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा के दौरान बताया गया कि योजनान्तर्गत अब तक 14,693 मरीजों को उपचार की सुविधा प्रदान की गयी है. उपचार प्रदान करने में जनपद को प्रदेश में 17वां स्थान प्राप्त हुआ है. इस स्थिति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी लोग बेहतर समन्वय के साथ कार्य करते हुए इस स्थिति में और सुधार लाये जाने का प्रयास करें. इसके साथ ही सभी अर्ह व्यक्तियों को गोल्डेन कार्ड की सुविधा से आच्छादित करने हेतु प्रभावी कार्य योजना तैयार की जाये.

होम डिलीवरी मामलों की हुई गहन समीक्षा
स्वास्थ्य समिति की बैठक के दौरान जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने यह भी निर्देश दिया कि होम डिलीवरी के मामलों की गहन समीक्षा कर कारणों को चिह्नित कर उसका निराकरण कराते हुए संस्थागत प्रसव को बढ़ाने का प्रयास किया जाये. उन्होंने कहा कि लोगों को होम डिलीवरी से मां और बच्चे को होने वाले नुकसान तथा संस्थागत प्रसवों के लाभों के बारे में जागरूक किया जाये ताकि होम डिलीवरी की प्रथा को समाप्त किया जा सके.

परिवार कल्याण योजना को लेकर दिए निर्देश
प्रधानमंत्री मातृ वन्दना कार्यक्रम में शत प्रतिशत उपलब्धि हेतु प्रशंसा व्यक्त करते हुए कुमार ने इस स्थिति को बनाये रखने के साथ ही साथ आरसीएच पोर्टल पर शत-प्रतिशत रजिस्ट्रेशन एवं अपडेशन के निर्देश दिये. परिवार कल्याण योजनाओं की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए डीएम ने निर्देश दिये कि अस्थाई विधियों, पीपीआईयूसीडी, अन्तरा इन्जेक्शन आदि की सुविधा को उप स्वास्थ्य केन्द्र तक पहुंचाने हेतु प्रशिक्षण कराने का निर्देश दिया.

लड़कियों की कम भर्ती को लेकर डीएम ने जताया असंतोष
वहीं एसएनसीयू एवं एनआरसी में लड़कों की तुलना में लड़कियों की कम भर्ती पर असंतोष व्यक्त करते हुए शंभु कुमार ने निर्देश दिये कि आशाओं के द्वारा मोबिलाइज करके लड़कियों को भी भर्ती कराया जाये. गर्भवती महिलाओं की 4 एएनसी में मिहींपुरवा की उपलब्धी 50 प्रतिशत से कम पाये जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए नोटिस जारी करने एवं शत प्रतिशत 4 एएनसी जांच व प्रथम त्रैमास में रजिस्ट्रेशन कराने का निर्देश दिया.

इस अवसर पर सीडीओ कविता मीना, सीएमओ डाॅ. राजेश मोहन श्रीवास्तव, सीएमएस डाॅ. डीके सिंह, डीडीओ राजेश कुमार मिश्र, डीसी मनरेगा केडी गोस्वामी, डीएचओ पारसनाथ, कुपोषित गांवों के नोडल अधिकारी, एमओआईसी, सीडीपीओ, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे.

बहराइचः बुधवार की देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में आयुष्मान भारत योजना में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया. इस कड़ी में डा. पीयूष मिश्रा सहित अमित सिंह, रवीन्द्र त्यागी व बृजेश कुमार सिंह तथा बेहतर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कैसरगंज, विशेश्वरगंज एवं बद्री प्रसाद मेमोरियल हास्पिटल को जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने प्रशस्त्रि पत्र प्रदान कर सम्मानित किया.

आयुष्मान योजना की समीक्षा
बैठक में आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा के दौरान बताया गया कि योजनान्तर्गत अब तक 14,693 मरीजों को उपचार की सुविधा प्रदान की गयी है. उपचार प्रदान करने में जनपद को प्रदेश में 17वां स्थान प्राप्त हुआ है. इस स्थिति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी लोग बेहतर समन्वय के साथ कार्य करते हुए इस स्थिति में और सुधार लाये जाने का प्रयास करें. इसके साथ ही सभी अर्ह व्यक्तियों को गोल्डेन कार्ड की सुविधा से आच्छादित करने हेतु प्रभावी कार्य योजना तैयार की जाये.

होम डिलीवरी मामलों की हुई गहन समीक्षा
स्वास्थ्य समिति की बैठक के दौरान जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने यह भी निर्देश दिया कि होम डिलीवरी के मामलों की गहन समीक्षा कर कारणों को चिह्नित कर उसका निराकरण कराते हुए संस्थागत प्रसव को बढ़ाने का प्रयास किया जाये. उन्होंने कहा कि लोगों को होम डिलीवरी से मां और बच्चे को होने वाले नुकसान तथा संस्थागत प्रसवों के लाभों के बारे में जागरूक किया जाये ताकि होम डिलीवरी की प्रथा को समाप्त किया जा सके.

परिवार कल्याण योजना को लेकर दिए निर्देश
प्रधानमंत्री मातृ वन्दना कार्यक्रम में शत प्रतिशत उपलब्धि हेतु प्रशंसा व्यक्त करते हुए कुमार ने इस स्थिति को बनाये रखने के साथ ही साथ आरसीएच पोर्टल पर शत-प्रतिशत रजिस्ट्रेशन एवं अपडेशन के निर्देश दिये. परिवार कल्याण योजनाओं की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए डीएम ने निर्देश दिये कि अस्थाई विधियों, पीपीआईयूसीडी, अन्तरा इन्जेक्शन आदि की सुविधा को उप स्वास्थ्य केन्द्र तक पहुंचाने हेतु प्रशिक्षण कराने का निर्देश दिया.

लड़कियों की कम भर्ती को लेकर डीएम ने जताया असंतोष
वहीं एसएनसीयू एवं एनआरसी में लड़कों की तुलना में लड़कियों की कम भर्ती पर असंतोष व्यक्त करते हुए शंभु कुमार ने निर्देश दिये कि आशाओं के द्वारा मोबिलाइज करके लड़कियों को भी भर्ती कराया जाये. गर्भवती महिलाओं की 4 एएनसी में मिहींपुरवा की उपलब्धी 50 प्रतिशत से कम पाये जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए नोटिस जारी करने एवं शत प्रतिशत 4 एएनसी जांच व प्रथम त्रैमास में रजिस्ट्रेशन कराने का निर्देश दिया.

इस अवसर पर सीडीओ कविता मीना, सीएमओ डाॅ. राजेश मोहन श्रीवास्तव, सीएमएस डाॅ. डीके सिंह, डीडीओ राजेश कुमार मिश्र, डीसी मनरेगा केडी गोस्वामी, डीएचओ पारसनाथ, कुपोषित गांवों के नोडल अधिकारी, एमओआईसी, सीडीपीओ, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.