ETV Bharat / state

डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक

author img

By

Published : Mar 1, 2021, 1:19 PM IST

बहराइच के कलेक्ट्रेट सभागार में स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित हुई. बैठक में आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने गोल्डेन कार्ड धारकों की संख्या बढ़ायी जाए, साथ ही अधिक से अधिक कार्ड धारकों को इलाज की सुविधा मुहैया करायी जाए.

डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक
डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक

बहराइच : जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में स्वास्थ्य समिति की बैठक के दौरान आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा की गई. जिलाधिकारी शंभू कुमार ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड धारकों की संख्या बढ़ाई जाए, साथ ही अधिक से अधिक कार्ड धारकों को इलाज की सुविधा मुहैया करायी जाए. मरीजों की सुविधा के लिए आयुष्मान वार्ड में एसी, कूलर, इन्वर्टर, टीवी इत्यादि के प्रबन्ध भी किए जाए. समीक्षा बैठक में जिले के शिवपुर, हुजूरपुर, मोतीपुर और बलहा में आयुष्मान भारत योजना का कार्य संतोषजनक न पाए जाने पर नोटिस जिम्मेदारों को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया.

संस्थागत प्रसव की समीक्षा

बैठक में संस्थागत प्रसव की भी समीक्षा की गई. इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आशाओं द्वारा कराये जा रहे संस्थागत प्रसवों की गहन समीक्षा की जाए. जिन आशाओं के क्षेत्र में संस्थागत प्रसव नहीं हो रहा है उन्हें चेतावनी जारी किया जाए. साथ ही कार्य में सुधार न पाये जाने पर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाए.

शत-प्रतिशत जांच कराये जाने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश

बैठक के दौरान जिलाधिकारी शंभू कुमार द्वारा जेएसवाई का भुगतान शत-प्रतिशत कराये जाने के निर्देश दिए गए. साथ ही वीएचएसएनडी सत्रों पर समस्त आवश्यक जांच, उपकरण और दवाएं उपलब्ध कराये जाने का भी निर्देश दिया गया. गर्भवती महिलाओं की प्रथम त्रैमास में पंजीकरण, 4 एएनसी जांच, हीमोग्लोबिन, यूरिन शुगर, एचआईवी आदि का शत-प्रतिशत जांच कराये जाने का जिलाधिकारी ने निर्देश दिया.

वहीं क्षय नियंत्रण कार्यक्रम, कुष्ठ नियंत्रण कार्यक्रम, किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम, बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की प्रगति संतोषजनक पायी गयी. इन कार्यक्रमों में जिलाधिकारी ने और सुधार लाये जाने के निर्देश दिए. वहीं अन्धता निवारण कार्यक्रम की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अन्धता निवारण कार्यक्रम में अपेक्षित सुधार लाये जाने का निर्देश दिया.

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना कार्यक्रम को लेकर किया गया सम्मानित

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना और राष्ट्रीय कुष्ठ नियंत्रण कार्यक्रम में उत्कृष्ठ कार्य के लिए दिलीप सिंह, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. विनय श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया. परिवार नियोजन कार्यक्रम में जनपद की उत्कृष्ट प्रगति के लिए फैमिली प्लानिंग परामर्शदाता रामबरन यादव की सराहना करते हुए सम्मानित किया गया. इसके अलावा अन्य स्वास्थ्य योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. बैठक में जिलाधिकारी द्वारा वित्तीय वर्ष की समाप्ति के दृष्टिगत भुगतान का प्रतिशत बढ़ाये जाने का निर्देश दिया गया.

इस अवसर पर सीएमओ डॉ. राजेश मोहन श्रीवास्तव, सीएमएस डॉ. डी.के. सिंह, बीएसए दिनेश कुमार यादव, डीपीओ जी.डी. यादव, डीपीआरओ उमाकान्त पाण्डेय, पिरामिल फाउण्डेशन के डीपीएम डा. पीयूष नायर, बाल मुकुन्द शर्मा, यूनिसेफ के सतीश यादव, अनिल शुक्ला, डॉ. याकूब, डीएचईआईओ रवीन्द्र त्यागी, डिप्टी डीएचईआईओ बृजेश सिंह सहित प्रभारी चिकित्साधिकारी और अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे.

बहराइच : जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में स्वास्थ्य समिति की बैठक के दौरान आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा की गई. जिलाधिकारी शंभू कुमार ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड धारकों की संख्या बढ़ाई जाए, साथ ही अधिक से अधिक कार्ड धारकों को इलाज की सुविधा मुहैया करायी जाए. मरीजों की सुविधा के लिए आयुष्मान वार्ड में एसी, कूलर, इन्वर्टर, टीवी इत्यादि के प्रबन्ध भी किए जाए. समीक्षा बैठक में जिले के शिवपुर, हुजूरपुर, मोतीपुर और बलहा में आयुष्मान भारत योजना का कार्य संतोषजनक न पाए जाने पर नोटिस जिम्मेदारों को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया.

संस्थागत प्रसव की समीक्षा

बैठक में संस्थागत प्रसव की भी समीक्षा की गई. इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आशाओं द्वारा कराये जा रहे संस्थागत प्रसवों की गहन समीक्षा की जाए. जिन आशाओं के क्षेत्र में संस्थागत प्रसव नहीं हो रहा है उन्हें चेतावनी जारी किया जाए. साथ ही कार्य में सुधार न पाये जाने पर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाए.

शत-प्रतिशत जांच कराये जाने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश

बैठक के दौरान जिलाधिकारी शंभू कुमार द्वारा जेएसवाई का भुगतान शत-प्रतिशत कराये जाने के निर्देश दिए गए. साथ ही वीएचएसएनडी सत्रों पर समस्त आवश्यक जांच, उपकरण और दवाएं उपलब्ध कराये जाने का भी निर्देश दिया गया. गर्भवती महिलाओं की प्रथम त्रैमास में पंजीकरण, 4 एएनसी जांच, हीमोग्लोबिन, यूरिन शुगर, एचआईवी आदि का शत-प्रतिशत जांच कराये जाने का जिलाधिकारी ने निर्देश दिया.

वहीं क्षय नियंत्रण कार्यक्रम, कुष्ठ नियंत्रण कार्यक्रम, किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम, बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की प्रगति संतोषजनक पायी गयी. इन कार्यक्रमों में जिलाधिकारी ने और सुधार लाये जाने के निर्देश दिए. वहीं अन्धता निवारण कार्यक्रम की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अन्धता निवारण कार्यक्रम में अपेक्षित सुधार लाये जाने का निर्देश दिया.

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना कार्यक्रम को लेकर किया गया सम्मानित

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना और राष्ट्रीय कुष्ठ नियंत्रण कार्यक्रम में उत्कृष्ठ कार्य के लिए दिलीप सिंह, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. विनय श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया. परिवार नियोजन कार्यक्रम में जनपद की उत्कृष्ट प्रगति के लिए फैमिली प्लानिंग परामर्शदाता रामबरन यादव की सराहना करते हुए सम्मानित किया गया. इसके अलावा अन्य स्वास्थ्य योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. बैठक में जिलाधिकारी द्वारा वित्तीय वर्ष की समाप्ति के दृष्टिगत भुगतान का प्रतिशत बढ़ाये जाने का निर्देश दिया गया.

इस अवसर पर सीएमओ डॉ. राजेश मोहन श्रीवास्तव, सीएमएस डॉ. डी.के. सिंह, बीएसए दिनेश कुमार यादव, डीपीओ जी.डी. यादव, डीपीआरओ उमाकान्त पाण्डेय, पिरामिल फाउण्डेशन के डीपीएम डा. पीयूष नायर, बाल मुकुन्द शर्मा, यूनिसेफ के सतीश यादव, अनिल शुक्ला, डॉ. याकूब, डीएचईआईओ रवीन्द्र त्यागी, डिप्टी डीएचईआईओ बृजेश सिंह सहित प्रभारी चिकित्साधिकारी और अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.