बहराइच: सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath ) रविवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर बहराइच में रहेंगे. मुख्यमंत्री जनपद में विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा वे चुनावी जनसभा को भी संबोधित करेंगे. यहां पर लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण कर मुख्यमंत्री नानपारा रोड के चौपाल सागर पहुंचेंगे. सीएम के आगमन को लेकर शनिवार को डीएम और सीडीओ ने तैयारियों का जायजा लिया. वहीं सीएम योगी 17 अक्टूबर को श्रावस्ती जिले का दौरा भी करेंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath ) के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. हालांकि, इससे पूर्व चार अक्टूबर के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर लीं थी, लेकिन मुख्यमंत्री का दौरा टल गया था. अब 17 अक्टूबर को जिला के दौरे पर सीएम आ रहे हैं. सीएम के दौरे को लेकर व्यवस्था चाक-चौबंद के साथ सुरक्षा व्यवस्था का भी कड़ा इंतजाम किया गया है, जिसको लेकर डीएम डॉ. दिनेश चंद्र ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. वहीं, पर सभी पंडालों का निरीक्षण भी किया. लाभार्थियों के बैठने की व्यवस्था को भी देखा. वहां पर तैनात सभी अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं. समय-समय पर अधिकारियों के निगरानी में कार्यक्रम स्थल को तैयार किया जा रहा है और कार्यक्रम स्थल की तैयारियां भी पूर्ण रूप से संपन्न हो चुकी हैं. अब सिर्फ मुख्यमंत्री के उड़न खटोले का इंतजार किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ेंः सिद्धार्थनगर पहुंचे सीएम योगी, पीएम के आगमन की तैयारियों का लिया जायजा
आपको बताते चलें कि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पिछले 4 अक्टूबर को बहराइच आगमन पर थे, लेकिन लखीमपुर खीरी हिंसा (Lakhimpur Kheri violence) को लेकर उनके कार्यक्रम को स्थगित किया गया था. जिसके बाद में 17 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम बहराइच जनपद में लगा हुआ है.