बहराइच : जिले में शनिवार को डायट सभागार में परिषदीय विद्यालयों के शैक्षिक गुणवत्ता बेहतर बनाने के लिए जनपदीय एकेडमिक मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता डायट प्राचार्य उदयराज ने की. बैठक में डायट मेंटर, एआरपी, एसआरजी, जिला समन्वयक प्रशिक्षण ने प्रतिभाग किया.
की गई समीक्षा
बैठक में मिशन प्रेरणा की सामग्री के उपयोग, सहयोगात्मक पर्यवेक्षण, मिशन प्रेरणा के KPI के अनुपालन, आगामी शिक्षक प्रशिक्षण की रूपरेखा, दीक्षा व रीड एलांग एप के उपयोग, ब्लॉक स्तरीय प्रधानाध्यापकों की बैठक, शिक्षक-संकुल की बैठक, एआरपी चयन की स्थिति, ई-पाठशाला, मिशन प्रेरणा की ब्लॉक कार्ययोजना व क्रियान्वयन आदि विषयों पर विस्तार से बिंदुवार समीक्षा हुई. शिक्षक संकुल की बैठक, प्रेरणा सूची, प्रेरणा तालिका व प्रेरणा लक्ष्य, शिक्षक डायरी, DCF, प्रिन्ट रिच एनवायरनमेंट, ऑनलाइन प्रशिक्षण पर भी चर्चा की गई.
दायित्वों को निभाने की नसीहत
डायट प्राचार्य ने शैक्षिक संवर्धन के लिए सभी जनपदीय एआरपी को ईमानदारी से दायित्वों का निर्वहन करने की नसीहत दी. साथ ही बेसिक शिक्षा विभाग की सभी शैक्षणिक गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित कराने के लिए शिक्षकों को प्रेरित व सहयोग करने के लिए एआरपी को निर्देशित किया. उन्होंने दिसंबर माह के KPI के अनुपालन में जनपद की स्थिति खराब रहने पर चेतावनी दी. कहा, सभी उत्तरदायी कार्मिक जनवरी के लिए निर्धारित लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा करें. उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे मार्च 2023 तक जनपद को प्रेरक जनपद बनाने में सक्रिय रूप से योगदान दें. उन्होंने कहा कि अगले शैक्षिक सत्र से कक्षा 1 में एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा, जिसके लिए ब्लॉक स्तर पर शिक्षकों का प्रशिक्षण इसी माह में प्रस्तावित है. जनपद के शिक्षक राष्ट्रीय खिलौना मेला में वर्चुअल प्रतिभाग करें. गढ़ें कहानी प्रतियोगिता में शिक्षक प्रतिभाग करें. जिला समन्वयक प्रशिक्षण श्रवण मिश्रा ने शिक्षक संकुल की बैठक को प्रभावी तरीके से आयोजित करने व आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका व मैथ किट के उपयोग संबंधी प्रस्तावित शिक्षक प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी. इस अवसर पर प्रवक्ता गुलशन, आकाश दुबे, एसआरजी शिव कुमार चौधरी, एआरपी मुहम्मद अहमद, विजय सरोज, भूपेंद्र सिंह, पवन शुक्ला, आशीष श्रीवास्तव, अब्दुल मोमिन, समेत अन्य मौजूद रहे.