बहराइच: जिले में बेखौफ अपराधी बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला कैसरगंज इलाके के अकबरपुर खुर्द का है. यहां पर एक युवक की नृशंस हत्या करने के बाद शिनाख्त मिटाने के इरादे से आरोपियों ने उसके शव को जलाने का प्रयास किया. कैसरगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा.
कैसरगंज इलाके के अकबरपुर खुर्द में एक बाग के अंदर अधजला शव मिला. आरोपियों ने युवक की हत्या के बाद शव जलाने का प्रयास किया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है. मृतक युवक की अभी पहचान नहीं की जा सकी है. इस मामले में पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि घटना के खुलासे को लेकर टीमें गठित कर दी गई हैं.