बहराइच: जिले के हरदी थाना क्षेत्र के बभनौटी शंकरपुर निवासी सेवानिवृत दिव्यांग शिक्षिका के खाते से साइबर अपराधियों ने लाखों की रकम उड़ा दी. जिसके बाद बीते एक महीने से पीड़िता कार्रवाई के लिए दर-दर भटक रही है. पीड़िता ने इस मामले में सीएम योगी और डीजीपी समेत अन्य उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की गई है.
हरदी थाना क्षेत्र के बभनौटी शंकरपुर निवासी दिव्यांग राम जानकी सेवानिवृत शिक्षिका हैं. पीड़िता के मुताबिक उसने अपने बचत पैसों को इंडियन बैंक की बेड़नापुर शाखा में में अपने खाते में जमाकरा रखा था. आरोप है कि साइबर अपराधियों ने पीड़िता के खाते से अलग-अलग तारीखों में लगभग ढाई लाख रुपये निकाल लिए. इसकी जानकारी होने पर पीड़िता ने पुलिस को कार्रवाई के लिए तहरीर दी. लेकिन, हरदी पुलिस ने मामले में टाल मटोल करते हुए साइबर सेल में मुकदमा दर्ज कराने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया. पीड़िता के मुताबिक उसने काई बार थाने पर गुहार लगाई, लेकिन उसकी कोई कार्रवाई नहीं हुई.
साइबर अपराधियों ने खाते से उड़ाई ढाई लाख की रकम - हरदी थाना
बहराइच जिले साइबर अपराधियों ने एक सेवानिवृत दिव्यांग शिक्षिका के खाते से ढाई लाख रुपये निकाल लिए. मामला सामने आने के बाद पीड़िता बीते एक महीने से थाने के चक्कर लगा रही है.
बहराइच: जिले के हरदी थाना क्षेत्र के बभनौटी शंकरपुर निवासी सेवानिवृत दिव्यांग शिक्षिका के खाते से साइबर अपराधियों ने लाखों की रकम उड़ा दी. जिसके बाद बीते एक महीने से पीड़िता कार्रवाई के लिए दर-दर भटक रही है. पीड़िता ने इस मामले में सीएम योगी और डीजीपी समेत अन्य उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की गई है.
हरदी थाना क्षेत्र के बभनौटी शंकरपुर निवासी दिव्यांग राम जानकी सेवानिवृत शिक्षिका हैं. पीड़िता के मुताबिक उसने अपने बचत पैसों को इंडियन बैंक की बेड़नापुर शाखा में में अपने खाते में जमाकरा रखा था. आरोप है कि साइबर अपराधियों ने पीड़िता के खाते से अलग-अलग तारीखों में लगभग ढाई लाख रुपये निकाल लिए. इसकी जानकारी होने पर पीड़िता ने पुलिस को कार्रवाई के लिए तहरीर दी. लेकिन, हरदी पुलिस ने मामले में टाल मटोल करते हुए साइबर सेल में मुकदमा दर्ज कराने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया. पीड़िता के मुताबिक उसने काई बार थाने पर गुहार लगाई, लेकिन उसकी कोई कार्रवाई नहीं हुई.