बहराइच: जिले के मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र में विद्युत विभाग की लापरवाही से हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से आएदिन हादसे होते रहते हैं. कभी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर मानव आबादी हताहत होती है, तो कभी मवेशियों को जान गंवानी पड़ती है. कभी-कभी हाईटेंशन लाइन के टूटने या विद्युत स्पार्क करने से किसानों के खेतों में लगी खून पसीने की खड़ी फसल जलकर खाक हो जाती है.
ताजा मामला मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के मोतीपुर थाना क्षेत्र के अड़गोढ़वा गांव का है. यहां सोमवार की दोपहर लगभग 2 बजे हाईटेंशन लाइन के स्पार्किंग के साथ टूटने के कारण लल्लन सिंह के गन्ने के खेत में आग लग गई. स्थानीय ग्रामीण जब तक जुटते और आग को काबू में करते तब तक खेत में लगी लगभग 2 एकड़ गन्ने की फसल जलकर खाक हो गई.
पीड़ित किसान ने विद्युत लाइन के स्पार्किंग के कारण खेत में आग लगने और गन्ने की फसल जलने की सूचना तहसील प्रशासन और विद्युत विभाग को दे दी है. क्षेत्रीय लोगों की शिकायतों और लगातार हो रहे हादसों के बावजूद विद्युत विभाग सबक लेने को तैयार नहीं है. कई बार अधिकारियों से शिकायत भी की गई है, लेकिन इस संदर्भ में कोई भी राहत देने में प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है.