ETV Bharat / state

युवती से गैंगरेप करने वाला दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार, नेपाल भागने की फिराक में था - युवती से दुष्कर्म

बहराइच में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म (Girl Gang raped in Bahraich) करने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी नेपाल भागने की (rape accused planning to escape Nepal) फिराक में था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 24, 2023, 6:44 PM IST

एसपी प्रशांत वर्मा ने दी जानकारी

बहराइच: जनपद में 17 नवंबर को एक युवती के साथ हुई दरिंदगी के बाद से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए जा रहे थे. इस घटना के बाद से पुलिस की छवि भी जिले में धूमिल हो रही थी. इस वारदात के दूसरे दिन ही डीआइजी अमरेंद्र सिंह ने अस्पताल जाकर युवती का हाल जाना था. साथ ही आरोपी को पकड़ने के लिए 6 टीमों को गठित करने की बात भी कही थी. पुलिस ने शुक्रवार को मुख्य आरोपी को नेपाल सीमा से गिरफ्तार कर लिया है.

गौरतलब है कि हुजूरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में मामा के यहां रह रही 21 वर्षीय युवती अपने गांव ऑटो से जा रही थी. युवती को कैसरगंज क्षेत्र से झांसा देकर उसे शहर लाया गया था. रोडवेज बस अड्डे के निकट से युवती को ऑटो चालक अपने सहयोगी की मदद से सलारगंज मोहल्ले में ले गया. यहां पर एक धार्मिक स्थल के निकट साथी के साथ मिलकर युवती के साथ गैंगरेप किया था.

इसे भी पढ़े-बहराइच में युवती से दुष्कर्म, वीडियो बनाकर किया वायरल

एसपी प्रशांत वर्मा ने शुक्रवार को घटना का खुलासा करते हुए बताया कि युवती को झांसे में रखकर उसे शहर लाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. शहर के दरगाह थाना क्षेत्र के सोनू उर्फ पचासा पुत्र अली हसन ने चालक के साथ मिलकर युवती से सामूहिक दुष्कर्म किया था. ऑटो चालक को पुलिस ने तीन दिन पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जबकि मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर था. जिसे आज गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी पर 25 हजार रूपये का इनाम भी घोषित किया गया था. शुक्रवार सुबह उसे नेपाल सीमा से अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. पवित्र मोहन त्रिपाठी, सीओ सिटी राजीव सिसोदिया की देखरेख में एसओजी प्रभारी राज कुमार पांडेय और कोतवाली नगर की टीम ने गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़े-युवती के साथ दुष्कर्म का एक आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, दूसरा अभी पकड़ से दूर

एसपी प्रशांत वर्मा ने दी जानकारी

बहराइच: जनपद में 17 नवंबर को एक युवती के साथ हुई दरिंदगी के बाद से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए जा रहे थे. इस घटना के बाद से पुलिस की छवि भी जिले में धूमिल हो रही थी. इस वारदात के दूसरे दिन ही डीआइजी अमरेंद्र सिंह ने अस्पताल जाकर युवती का हाल जाना था. साथ ही आरोपी को पकड़ने के लिए 6 टीमों को गठित करने की बात भी कही थी. पुलिस ने शुक्रवार को मुख्य आरोपी को नेपाल सीमा से गिरफ्तार कर लिया है.

गौरतलब है कि हुजूरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में मामा के यहां रह रही 21 वर्षीय युवती अपने गांव ऑटो से जा रही थी. युवती को कैसरगंज क्षेत्र से झांसा देकर उसे शहर लाया गया था. रोडवेज बस अड्डे के निकट से युवती को ऑटो चालक अपने सहयोगी की मदद से सलारगंज मोहल्ले में ले गया. यहां पर एक धार्मिक स्थल के निकट साथी के साथ मिलकर युवती के साथ गैंगरेप किया था.

इसे भी पढ़े-बहराइच में युवती से दुष्कर्म, वीडियो बनाकर किया वायरल

एसपी प्रशांत वर्मा ने शुक्रवार को घटना का खुलासा करते हुए बताया कि युवती को झांसे में रखकर उसे शहर लाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. शहर के दरगाह थाना क्षेत्र के सोनू उर्फ पचासा पुत्र अली हसन ने चालक के साथ मिलकर युवती से सामूहिक दुष्कर्म किया था. ऑटो चालक को पुलिस ने तीन दिन पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जबकि मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर था. जिसे आज गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी पर 25 हजार रूपये का इनाम भी घोषित किया गया था. शुक्रवार सुबह उसे नेपाल सीमा से अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. पवित्र मोहन त्रिपाठी, सीओ सिटी राजीव सिसोदिया की देखरेख में एसओजी प्रभारी राज कुमार पांडेय और कोतवाली नगर की टीम ने गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़े-युवती के साथ दुष्कर्म का एक आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, दूसरा अभी पकड़ से दूर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.