ETV Bharat / state

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष, एक व्यक्ति की और कई घायल - Fight in Itiha village

यूपी के बहराइच में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 22, 2023, 5:02 PM IST

बहराइच: जनपद के रिसिया क्षेत्र में गलवार की सुबह जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें एक व्यक्ति भाला लगने से मौके पर मौत हो गयी. मौत के बाद परिवारजनों में कोहराम मच गया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने मौजूद भीड़ को हटाया और शव को पीएम के लिए भेजा.

थाना रिसिया क्षेत्र के ग्राम पंचायत चफरिया के इटिहा ग़ांव निवासी चिराई व राम नरेश के बीच पिछले काफी दिनों से जमीनी विवाद चल रहा था. इसी जमीन में खूंटा गाड़ा गया था. जिसको एक पक्ष ने उखाड़कर फेंक दिया. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गयी. देखते ही देखते लाठी डंडा व भाला चलने लगा. इस दौरान भाला लगने से राम नरेश (45) की मौत हो गयी. इसके अलावा मारपीट में दोनों तरफ से बुलंदी, नौरेज, नैमुल, रेशमी, आरती, कृपा घायल हो गये, जिनको जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें-Watch: बिल्डर के सरकारी गनर ने राहगीर को जड़ा थप्पड़, पुलिस कमिश्नर ने किया सस्पेंड

थाना रिसिया के प्रभारी निरीक्षक शैलेश सिंह ने बताया कि जमीनी विवाद में रामनरेश को चोट लगने से उसकी मौत हो गई है. मृतक के भाई राजेश की तहरीर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है. आरोपियो की तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जायेगी.

इसे भी पढ़ें-भाजपा नेता अनुज चौधरी की हत्या करने वाले तीन शूटर गिरफ्तार, मुठभेड़ में चढ़े पुलिस के हत्थे

इसे भी पढ़ें-बच्चों को नशामुक्त बनाने के लिए बाल आयोग कर रहा मदद, विशेषज्ञ से जानें कैसे छुड़ाएं लत

बहराइच: जनपद के रिसिया क्षेत्र में गलवार की सुबह जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें एक व्यक्ति भाला लगने से मौके पर मौत हो गयी. मौत के बाद परिवारजनों में कोहराम मच गया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने मौजूद भीड़ को हटाया और शव को पीएम के लिए भेजा.

थाना रिसिया क्षेत्र के ग्राम पंचायत चफरिया के इटिहा ग़ांव निवासी चिराई व राम नरेश के बीच पिछले काफी दिनों से जमीनी विवाद चल रहा था. इसी जमीन में खूंटा गाड़ा गया था. जिसको एक पक्ष ने उखाड़कर फेंक दिया. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गयी. देखते ही देखते लाठी डंडा व भाला चलने लगा. इस दौरान भाला लगने से राम नरेश (45) की मौत हो गयी. इसके अलावा मारपीट में दोनों तरफ से बुलंदी, नौरेज, नैमुल, रेशमी, आरती, कृपा घायल हो गये, जिनको जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें-Watch: बिल्डर के सरकारी गनर ने राहगीर को जड़ा थप्पड़, पुलिस कमिश्नर ने किया सस्पेंड

थाना रिसिया के प्रभारी निरीक्षक शैलेश सिंह ने बताया कि जमीनी विवाद में रामनरेश को चोट लगने से उसकी मौत हो गई है. मृतक के भाई राजेश की तहरीर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है. आरोपियो की तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जायेगी.

इसे भी पढ़ें-भाजपा नेता अनुज चौधरी की हत्या करने वाले तीन शूटर गिरफ्तार, मुठभेड़ में चढ़े पुलिस के हत्थे

इसे भी पढ़ें-बच्चों को नशामुक्त बनाने के लिए बाल आयोग कर रहा मदद, विशेषज्ञ से जानें कैसे छुड़ाएं लत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.