बहराइच: जनपद के दरगाह थाना क्षेत्र के बक्शी पुरा में देर रात तक लोगों ने भगवान की पूजा और हवन यज्ञ किया. यहां के लोगों का मानना है कि इस हवन यज्ञ और पूजा अर्चना से उन्हें कोरोना वायरस से निजात मिलेगी. यहां के स्थानीय निवासियों ने बड़ी ही तन्मयता से इस यज्ञ का आयोजन किया और फिर घंटो तक यज्ञ करते रहे.
बहराइच के बक्शी पुरा में कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों ने एक बहुत बड़ा हवन यज्ञ किया ,जिसमें वहां के कई सम्मानित व्यक्तियों ने हिस्सा लिया. यहां के लोगों का यह मानना है की इस हवन से निकलने वाले धुएं से वातावरण में फैले बैक्टीरिया का नाश होगा. ईश्वर के ऊपर हमें पूरा भरोसा है और हम इस हवन के जरिए ईश्वर को प्रसन्न करते हैं. लोगों का मानना है कि कोरोनावायरस से हमारा क्षेत्र ही नहीं पूरा भारत ही नहीं बल्कि पूरा विश्व को कोरोना वायरस से निजात मिलेगी.
इसे भी पढ़ें:-प्रधानमंत्री की अपील- शहर छोड़कर न जाएं, बीमारी को फैलने से रोकें