बहराइच: मेडिकल कॉलेज में बने क्वारंटाइन वार्ड से मंगलवार को दो कोरोना संदिग्धों के फरार होने के बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें पकड़ लिया.
दोनों संदिग्ध उस वक्त वार्ड से फरार हुए जब अस्पताल के सफाई कर्मी वार्ड की साफ-सफाई के लिए पहुंचे थे. इस दौरान अस्पताल कर्मियों और पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन कोरोना संदिग्ध उनसे हाथापाई करते हुए फारार हो गए.
पकड़े जाने के बाद दोबारा क्वारंटाइन वार्ड में जाने को लेकर संदिग्धों ने जमकर ड्रामा किया. घंटो तक वह एम्बुलेंस में बैठने को राजी नहीं हुए. अंत में जब पुलिस सख्त हुई तब जाकर दोनों अस्पताल आए.
सीएमएस डीके सिंह ने बताया कि एसपी के आदेश पर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. दोनों में कोरोना वायरस के काफी लक्षण दिखाई दे रहे थे, जिसके चलते उन्हें क्वारंटाइन किया गया था. संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.