ETV Bharat / state

सहकारिता मंत्री ने सहकारी बैंक के मोबाइल ATM वैन का किया शुभारंभ - सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा

उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सहकारिता क्षेत्र के महत्व को ध्यान में रखते हुए अलग मंत्रालय बनाया है. इस मंत्रालय की जिम्मेदारी गृहमंत्री अमित शाह को सौंपी है, जो स्वयं सहकारिता क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत रहते हैं.

cooperative minister mukut bihari verma
cooperative minister mukut bihari verma
author img

By

Published : Jul 18, 2021, 6:03 PM IST

बहराइच: प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने बहराइच डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक के प्रधान कार्यालय पर दीप प्रज्वलित कर बैंक के मोबाइल एटीएम वैन के उद्घाटन कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उन्होंने भाजपा नेताओं और बैंक के अधिकारियों के साथ हरी झंडी दिखाकर मोबाइल एटीएम वैन को रवाना किया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सहकारिता क्षेत्र के महत्व को ध्यान में रखते हुए अलग मंत्रालय बनाकर मंत्रालय की जिम्मेदारी गृहमंत्री अमित शाह को सौंपी है, जो स्वयं सहकारिता क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत रहते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा है कि स्वाभिमानी, सुरक्षित व समृद्धि भारत बने. समृद्धि भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए सहकारिता क्षेत्र में साधन सहकारी समितियों को मजबूत किया जा रहा है.

सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने जानकारी दी कि प्रदेश में 7,479 सहकारी समितियां हैं, जिसमें से 294 सहकारी समितियों को कंप्यूटराइज्ड किया जा रहा है. इसमें 5 साधन सहकारी समितियां जनपद बहराइच की भी शामिल हैं. साधन सहकारी समितियां कंप्यूटराइज्ड हो जाने से समिति पर ही बैकिंग सुविधाएं मिलेंगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में देश-प्रदेश में सहकारिता क्षेत्र का तेजी से विकास हो रहा है. सहकारी बैंक विकास के पथ पर तेजी के साथ अग्रसर हैं. भविष्य में मोबाइल एटीएम वैन की संख्या बढ़ाई जाएगी.

इसे भी पढ़ें:- मुख्तार अब्बास नकवी ने मुनव्वर राणा को चुनावी चौपाल पर मनोरंजन करने वाला मानुष बताया

सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि सहकारी बैंक द्वारा मोबाइल एटीएम वैन की शुरुआत से आम जनमानस को उनके दरवाजे पर ही बैकिंग सुविधा सुलभ होगी. इससे आम जनमानस के भागदौड़ और समय की बचत होगी. मोबाइल एटीएम वैन का रूट भी निर्धारित किया जाएगा. निर्धारित रूट के अनुसार वैन का संचालन किया जाएगा. मोबाइल एटीएम वैन की शुरुआत से बैंक की आय में भी वृद्धि होगी. सहकारी बैंक के शताब्दी वर्ष के अवसर पर बैंक को एक आदर्श बैंक के रूप में स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है.

बहराइच: प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने बहराइच डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक के प्रधान कार्यालय पर दीप प्रज्वलित कर बैंक के मोबाइल एटीएम वैन के उद्घाटन कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उन्होंने भाजपा नेताओं और बैंक के अधिकारियों के साथ हरी झंडी दिखाकर मोबाइल एटीएम वैन को रवाना किया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सहकारिता क्षेत्र के महत्व को ध्यान में रखते हुए अलग मंत्रालय बनाकर मंत्रालय की जिम्मेदारी गृहमंत्री अमित शाह को सौंपी है, जो स्वयं सहकारिता क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत रहते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा है कि स्वाभिमानी, सुरक्षित व समृद्धि भारत बने. समृद्धि भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए सहकारिता क्षेत्र में साधन सहकारी समितियों को मजबूत किया जा रहा है.

सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने जानकारी दी कि प्रदेश में 7,479 सहकारी समितियां हैं, जिसमें से 294 सहकारी समितियों को कंप्यूटराइज्ड किया जा रहा है. इसमें 5 साधन सहकारी समितियां जनपद बहराइच की भी शामिल हैं. साधन सहकारी समितियां कंप्यूटराइज्ड हो जाने से समिति पर ही बैकिंग सुविधाएं मिलेंगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में देश-प्रदेश में सहकारिता क्षेत्र का तेजी से विकास हो रहा है. सहकारी बैंक विकास के पथ पर तेजी के साथ अग्रसर हैं. भविष्य में मोबाइल एटीएम वैन की संख्या बढ़ाई जाएगी.

इसे भी पढ़ें:- मुख्तार अब्बास नकवी ने मुनव्वर राणा को चुनावी चौपाल पर मनोरंजन करने वाला मानुष बताया

सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि सहकारी बैंक द्वारा मोबाइल एटीएम वैन की शुरुआत से आम जनमानस को उनके दरवाजे पर ही बैकिंग सुविधा सुलभ होगी. इससे आम जनमानस के भागदौड़ और समय की बचत होगी. मोबाइल एटीएम वैन का रूट भी निर्धारित किया जाएगा. निर्धारित रूट के अनुसार वैन का संचालन किया जाएगा. मोबाइल एटीएम वैन की शुरुआत से बैंक की आय में भी वृद्धि होगी. सहकारी बैंक के शताब्दी वर्ष के अवसर पर बैंक को एक आदर्श बैंक के रूप में स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.