बहराइच: प्रशासनिक अमले के अधीन 94 साल के पुराने जर्जर भवन में विद्यालय कभी भी धाराशाही हो सकता है. रियासत नानपारा के राजा सैय्यद सआदत अली खां ने विद्यालय हेतु 1935 में अत्यंत सुंदर भवन निर्माण कराकर 23 कक्ष जिसमे कला, गेम्स, कृषि कक्ष सहित बच्चों के उत्तम शिक्षा हेतु प्रयोगशाला बनवाया था.
मार्च 1937 में विद्यालय में शिक्षण कार्य शुरू किया गया था. पिछले 94 वर्षों से बिना मरम्मत इसी भवन में विद्यालय चल रहा है. विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ. अरविंद कुमार मिश्रा का कहना है कि कॉलेज में 2 दर्जन कर्मचारियों सहित 650 बच्चे शिक्षारत है. इसी प्रकार नगर के राहत जनता इण्टर कॉलेज का कार्यालय भी 125 साल पुराना है, जो कि गौसिया हाल के नीचे संचालित है. गौसिया हाल भी एकदम जर्जर स्थिति में है.
इसे भी पढ़ें- टपकती छत, जर्जर इमारत में काम कर रहे हैं फर्रुखाबाद नगर पालिका के कर्मचारी