बहराइच: जिले में महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष मनु देवी की अगुआई में कांग्रेसियों ने रेलवे स्टेशन पर धरना देने के बाद रेलमंत्री को संबोधित ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक को सौंपा. इस दौरान उन्होंने गोंडा से बहराइच, बहराइच से नेपालगंज एवं मैलानी रूट पर ट्रेनों के नियमित संचालन की मांग की.
उन्होंने कहा कि ट्रेनों के न चलने से आमजन को प्रतिदिन आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. यदि जल्द ट्रेन न चलाई गई तो बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा. उन्होंने रेलवे के निजीकरण पर भी आपत्ति जताई. इस अवसर पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जेपी मिश्र, विनय सिंह, मुस्तकीम सलमानी, महिला कांग्रेस की गीता श्रीवास्तव, किरन सिंह, रईसा खातून, नाजू शाह, नादिरा शाह, महक, महविश, उमरा, शालिया, सुनीता तिवारी, फातिमा, साबिरा बेगम, कमला श्रीवास्तव, शाहीन, गुड़िया, हीरा शाही, मुकुंदजी शुक्ल, अजीत सिंह राजू, डॉ. हलीम अहमद, लालबहादुर तिवारी, रवि श्रीवास्तव, रामसेवक वर्मा, राजन शर्मा मौजूद रहे.