बहराइच: आगामी रमजान माह को देखते हुए फखरपुर थानान्तर्गत के वजीरगंज बाजार में प्रशासनिक अधिकारियों संग मुस्लिम धर्मगुरुओं, मौलाना और क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों के साथ गुरुवार को बैठक की गयी. इस बैठक की अध्यक्षता सीओ जंगबहादुर यादव ने और संचालन एसएचओ अशोक सिंह ने किया. इस दौरान रमजान के पर्व को लेकर कोरोना महामारी से निपटने के लिए लोगों से एहितयात बरतने की अपील की गई.
परिस्थितियों को देखकर करें रमजान की तैयारी
एसडीएम बाबू राम और सीओ जंगबहादुर यादव ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान मे रखते हुए ही रमजान पर्व के लिए तैयारी करें. सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखें.
घर पर ही पढ़ें रमजान की नमाज
प्रभारी निरीक्षक अशोक सिंह ने कहा कि सभी लोग रमजान की नमाज घर से ही अदा करें. लॉकडाउन का पूरी तरह पालन करें. साथ ही कोई व्यक्ति बाहर से आता है, तो सूचित अवश्य करें. इस मौके पर समस्त प्रशासनिक अधिकारियों का लोगों ने माल्यापर्ण कर स्वागत किया. प्रशासनिक अधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.