बहराइच: जिले में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दौरा करने आ रहे हैं. यहां वे दो कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर इलाके के लोगों में काफी उत्साह का माहौल है. मुख्यमंत्री के दौरे को लोग अपने क्षेत्र के विकास के रूप में देख रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-बहराइच DM ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण
दौरे से लोगों को विकास की उम्मीद-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को बहराइच का दौरा करेंगे. जहां वे दो कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. पहला कार्यक्रम नवनिर्मित स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज में और दूसरा मिहीपुरवा तहसील क्षेत्र के मोतीपुर सिंचाई कॉलोनी मैदान में आयोजित किया गया है. मुख्यमंत्री के मिहिपुरवा दौरे को बलहा विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव की दृष्टि से देखा जा रहा है. लोगों को आशा है कि मुख्यमंत्री का यह दौरा उनके क्षेत्र के बहुआयामी विकास में मील का पत्थर साबित होगा. यह दौरा उनके इलाके के लिए विकास की सौगात लेकर आएगा. हालांकि अधिकारिक रूप से इस बात के कोई संकेत नहीं है. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. नेपाल सीमावर्ती इलाका होने के चलते हेलीपैड से लेकर जनसभा स्थल तक चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात किए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री की सुरक्षा में कोई कमी ना हो इसलिए तीन स्तरीय सुरक्षा का इंतजाम किया गया है.