बहराइच: चित्तौरा में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी के आगमन को लेकर अभेद सुरक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कार्यक्रम में त्रिस्तरीय सुरक्षा की जाएगी. इसमें आईजी और आईजी रेंज के अधिकारी मौजूद रहेंगे. सीएम की सुरक्षा के लिए अन्य जिलों से भी फोर्स मंगाई गई है.
सुरक्षा को बनाया जाएगा अभेद
सीएम योगी 16 फरवरी को चित्तौरा में महाराजा सुहेलदेव स्मारक का शिलान्यास करेंगे. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी भी वर्चुअली शामिल होंगे. कार्यक्रम में सीएम की मौजूदगी को लेकर जिले से लेकर रेंज के अधिकारी तक सुरक्षा का जायजा ले रहे हैं. सीएम की सुरक्षा में कोई चूक न हो, इसके लिए सुरक्षा को अभेद बनाया गया है.
आईजी और डीआईजी रेंज के अधिकारी रहेंगे मौजूद
कार्यक्रम स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. इसमें आईजी और डीआईजी रेंज के अधिकारी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम स्थल पर बैरीकेडिंग पूरी कर ली गई है. जिले से लेकर रेंज के अधिकारी तक कार्यक्रम स्थल का दौरा कर रहे हैं. कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था को भी डायवर्ट रखा जाएगा. आने-जाने वाले लोगों की सघन तलाशी शुरू कर दी गई है.