बहराइच: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बहराइच और श्रावस्ती जनपद के विकास कार्यों की प्रगति और कानून व्यवस्था की समीक्षा करने आए थे. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को विकास कार्यों के समय से पूरा न होने पर जवाबदेही और निलंबन की कार्रवाई किए जाने की हिदायत दी. इसके साथ ही उन्होंने किसानों के गन्ना मूल्यों का कम भुगतान किए जाने पर चिलवरिया चीनी मिल के विरुद्ध एफआईआर के निर्देश दिए हैं.
गन्ना किसानों के भुगतान पर नाराजगी जाहिर करते हुए सीएम योगी ने एफआईआर दर्ज करने के दिए निर्देश
30 नवंबर 2019 तक जनपद में सड़के गड्ढा मुक्त कर दी जाएं. जनपद स्तर पर टीम गठित कर जांच कराई जाएगी और उसमें जवाबदेही तय करते हुए संबंधित के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने बहराइच में स्थित चिलवरिया चीनी मिल में गन्ना किसानों का भुगतान 27% ही किए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए इस मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए.
सीएम योगी ने पाइप पेयजल परियोजना की समीक्षा करते हुए कहा
थारू जनजाति के ग्रामवासियों को प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित कराने तथा राजस्व ग्राम के रूप में इन नामों को चिन्हित किए जाने के संबंध में भी निर्देश दिए. सीएम ने पाइप पेयजल परियोजना की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रदेश में किसी भी योजना के लिए धनाभाव नहीं है.
उन्होंने कहां की परियोजना के लिए रिवाइज स्टीमेट भेजने, मानक के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण कार्य न होने तथा समय से उपयोगिता प्रमाण पत्र न भेजने के कारण परियोजनाएं लंबित हो जाती है. उन्होंने ऐसे मामलों में नोडल अधिकारियों की तैनाती कर जांच कराए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि परियोजनाओं के पूर्ण हो जाने के बाद भी आमजन को उसका लाभ क्यों नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा कि जो योजनाएं निर्माणाधीन है, समय से क्यों पूर्ण नहीं हो पा रही है इसके लिए जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई की जाए.
मुख्यमंत्री ने अनियमित ढंग से विद्युत बिल भेजने के संदर्भ में निर्देशित किया
प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत दोनों जनपदों में फिटिंग का कार्य समय से पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए है. मुख्यमंत्री डेंगू, टीबी और अन्य संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए की गई समीक्षा के दौरान निर्देशित किया है कि सीएमओ निर्धारित कार्य योजना के अनुसार कार्य करें तथा जनता के प्रति अपनी जवाबदेही समझें.
बसपा विधायक असलम राइनी ने जानकारी देते हुए कहा
मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक से मीडिया को दूर रखा गया. मंत्री की कवरेज के लिए मीडिया कर्मियों को हेलीपैड और समीक्षा स्थल के आसपास जाने दिया गया. बसपा विधायक असलम रानी ने मुख्यमंत्री के श्रावस्ती आगमन पर उनका स्वागत करते हुए उनका आभार व्यक्त किया उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने विकास को गति देने,स्वास्थ्य चिकित्सा और बाल विकास के कार्यक्रमों को गति देने के निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें-मोदी-योगी सरकार में सब कुछ अच्छा चल रहा है: महेश चंद्र गुप्ता