बहराइच: जिले के चरदा क्षेत्र में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बहराइच सिंह क्रिकेट क्लब (कलवारी) के मैदान पर 1 जनवरी से यह क्रिकेट प्रतियोगिता चल रही थी. क्रिकेट का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला गया. क्रिकेट क्लब नानपारा और बनकुरी क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया.
बनकुरी की टीम ने बनाए 105 रन
क्रिकेट मैच रोमांचक रहा. क्रिकेट क्लब नानपारा ने बनकुरी क्रिकेट क्लब को नजदीकी मुकाबले में हराकर फाइनल मुकाबला जीत लिया. नानपारा कप्तान मो. अशरफ ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया. बल्लेबाजी करने उतरी बनकुरी क्रिकेट क्लब की टीम ने 16 ओवर में 105 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. बनकुरी के बल्लेबाज अभिषेक ने 28 और रियासत ने 45 रन बनाए. नानपारा के गेंदबाज आशीष ने 3 ओवर में 30 रन दिए. अशरफ ने 4 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट लिए.
एतिशाम ने 6 बाल पर 33 रन बनाए
लक्ष्य का पीछा करने उतरीं नानपारा की टीम 11 ओवर में 7 विकेट पर 106 रन बनाकर फाइनल मुकाबला जीता लिया. इसमें एतिशाम 6 बाल पर बल्लेबाजी करते हुए 33 रन और रसीद ने 25 रन बनाए. गोलू को उनके बेहतर खेल के प्रर्दशन पर आयोजक प्रवीण सिंह ने मैन ऑफ द मैच और आशीष कुमार को प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन पर मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया.
विजेता टीम को मिला 11 हजार रुपये नकद
विजेता क्रिकेट क्लब नानपारा की टीम को मुख्य अतिथि इंजी. आरके सिंह ने ट्राफी और मेडल सहित 11 हजार रुपये देकर सम्मानित किया. इस मौके पर शिवपूजन सिंह, भानु प्रताप सिंह, कपिलदेव सिंह, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ,अंसार बाबू अंसारी, मो. शहाबू और मदन वर्मा अन्य लोग मौजूद रहे.