बहराइच: जिले में चौकी इंचार्ज ने किसी बात को लेकर एक व्यापारी के बेटे को थप्पड़ मार दिया. जिसके बाद व्यापारी नाराज हो गए और सभी ने इकट्ठा होकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
जानिए पूरा मामला
मिहींपुरवा के चौकी इंचार्ज धीरेंद्र कुमार मिश्रा क्षेत्र में गश्त कर रहे थे. इस दौरान एक नामी व्यापारी का बेटा घूमते हुए मिला. चौकी इंचार्ज ने उसे रोका और उससे पूछताछ की, लेकिन किसी बात पर चौकी इंचार्ज को गुस्सा आ गया और व्यापारी के बेटे के गाल पर थप्पड़ जड़ दिया.
इस वाकये से क्षेत्र के अन्य व्यापारी आक्रोशित हो गए और इकट्ठा होकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता कराया और मामला जैसे-तैसे शांत हुआ.