ETV Bharat / state

पूर्व प्रधान से सोने की चेन और पैसे लूटे - बहराइच पुलिस

बहराइच में एक युवक ने ग्राम सभा गूढ़ के पूर्व प्रधान पुत्तन और उनकी पत्नी सरस्वती के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद पीड़ितों ने वारदात की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

पुलिस कर रही है जांच
पुलिस कर रही है जांच
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 9:28 PM IST

बहराइच: मोतीपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को दिन दहाड़े लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. दिन दहाड़े हुई वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

यह भी पढ़ें: डीएम और एसपी ने किया नगर क्षेत्र का भ्रमण, अधिकारियों को दिए निर्देश

पैसों और गहनों की हुई लूट

ग्राम सभा गूढ़ के पूर्व प्रधान पुत्तन पत्नी सरस्वती के साथ मिहींपुरवा बाजार किसी काम से गए हुए थे. उनका आरोप है कि मिहींपुरवा बस स्टैंड के पास एक आदमी ने उन्हें अपनी बाइक पर लिफ्ट देकर घर छोड़ने की बात कही. जिसके बाद कुछ किलोमीटर दूर ले जाकर बाइक सवार ने सुनसान स्थान देखकर बाइक रोक ली और चाकू निकालकर जानमाल की धमकी देने लगा. पूर्व प्रधान ने बताया कि लुटेरे ने जेब में रखे 1500 सौ रूपये, पत्नी सरस्वती के कान का कुंडल भी निकलवा लिया. साथ ही लुटेरे ने प्रधान दंपति के पास में मौजूद अन्य सामान भी लूट लिया. लूट को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पीड़ित दंपति ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मामले की जानकारी होने के बाद मिहींपुरवा चौकी प्रभारी आलोक कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. पीड़ित ने तहरीर पुलिस को दी है. मिहींपुरवा चौकी प्रभारी ने कहा कि पुलिस जल्द ही आरोपी को पकड़ लेगी.

बहराइच: मोतीपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को दिन दहाड़े लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. दिन दहाड़े हुई वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

यह भी पढ़ें: डीएम और एसपी ने किया नगर क्षेत्र का भ्रमण, अधिकारियों को दिए निर्देश

पैसों और गहनों की हुई लूट

ग्राम सभा गूढ़ के पूर्व प्रधान पुत्तन पत्नी सरस्वती के साथ मिहींपुरवा बाजार किसी काम से गए हुए थे. उनका आरोप है कि मिहींपुरवा बस स्टैंड के पास एक आदमी ने उन्हें अपनी बाइक पर लिफ्ट देकर घर छोड़ने की बात कही. जिसके बाद कुछ किलोमीटर दूर ले जाकर बाइक सवार ने सुनसान स्थान देखकर बाइक रोक ली और चाकू निकालकर जानमाल की धमकी देने लगा. पूर्व प्रधान ने बताया कि लुटेरे ने जेब में रखे 1500 सौ रूपये, पत्नी सरस्वती के कान का कुंडल भी निकलवा लिया. साथ ही लुटेरे ने प्रधान दंपति के पास में मौजूद अन्य सामान भी लूट लिया. लूट को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पीड़ित दंपति ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मामले की जानकारी होने के बाद मिहींपुरवा चौकी प्रभारी आलोक कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. पीड़ित ने तहरीर पुलिस को दी है. मिहींपुरवा चौकी प्रभारी ने कहा कि पुलिस जल्द ही आरोपी को पकड़ लेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.