ETV Bharat / state

बहराइच: गोण्डा से सटी सीमा को किया गया सील, सुरक्षा बढ़ी - bahraich borders sealed

बहराइच जिला गोण्डा जिला से सटा हुआ है. गोण्डा जिले में एक कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद बहराइच जिला प्रशासन ने सीमा को पूरी तरह से सील कर दिया है. शुक्रवार को डीएम ने सीमा सील करने की कार्रवाई का जायजा लिया.

बहराइच जिले से सटे सभी सीमाओं को किया गया सील
बहराइच जिले से सटे सभी सीमाओं को किया गया सील
author img

By

Published : Apr 18, 2020, 1:00 AM IST

बहराइच: बहराइच की सीमा से सटे गोण्डा जिले के कौड़िया थाना क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिले में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. गोण्डा से सटे विशेश्वरगंज और हुजूरपुर क्षेत्र की सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. डीएम और एसपी ने एहतियाती कदम उठाने के साथ कड़ी चौकसी बरते जाने के निर्देश जारी किए हैं.

गोण्डा जिले से सटी सीमा सील
गोण्डा जिले के कौड़िया थाना क्षेत्र के बिछुड़ी गांव में कोरोना का एक पॉजिटिव केस मिला है. पॉजिटिव केस मिलने की सूचना के बाद बहराइच जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है. बहराइच के विशेश्वरगंज क्षेत्र के पांच गांव पूरी तरह से गोण्डा जिले से सटे हुए हैं. इन गांवों में बड़ागांव, डोलकुआं, हरैया, बंजरिया और उधरना सरहदी शामिल हैं. इन सभी गांवों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.

दो किमी. के दायरे में होगा सैनिटाइजेशन
गांवों में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए दो किलोमीटर के दायरे तक प्रतिदिन सैनिटाइजेशन करवाया जाएगा. जिलाधिकारी शंभू कुमार ने शुक्रवार की दोपहर अधिकारियों के साथ कार्रवाई का जायजा लिया.

सीएचसी अधीक्षक चंद्रभान ने बताया कि जगदीशपुर गांव के निकट बैरिकेडिंग लगाकर पूरी तरह से रास्ते को सील कर दिया गया है. आसपास के इलाकों में संक्रमण को रोकने के लिए जांच कराते हुए कार्रवाई की जाएगी.

बहराइच: बहराइच की सीमा से सटे गोण्डा जिले के कौड़िया थाना क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिले में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. गोण्डा से सटे विशेश्वरगंज और हुजूरपुर क्षेत्र की सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. डीएम और एसपी ने एहतियाती कदम उठाने के साथ कड़ी चौकसी बरते जाने के निर्देश जारी किए हैं.

गोण्डा जिले से सटी सीमा सील
गोण्डा जिले के कौड़िया थाना क्षेत्र के बिछुड़ी गांव में कोरोना का एक पॉजिटिव केस मिला है. पॉजिटिव केस मिलने की सूचना के बाद बहराइच जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है. बहराइच के विशेश्वरगंज क्षेत्र के पांच गांव पूरी तरह से गोण्डा जिले से सटे हुए हैं. इन गांवों में बड़ागांव, डोलकुआं, हरैया, बंजरिया और उधरना सरहदी शामिल हैं. इन सभी गांवों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.

दो किमी. के दायरे में होगा सैनिटाइजेशन
गांवों में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए दो किलोमीटर के दायरे तक प्रतिदिन सैनिटाइजेशन करवाया जाएगा. जिलाधिकारी शंभू कुमार ने शुक्रवार की दोपहर अधिकारियों के साथ कार्रवाई का जायजा लिया.

सीएचसी अधीक्षक चंद्रभान ने बताया कि जगदीशपुर गांव के निकट बैरिकेडिंग लगाकर पूरी तरह से रास्ते को सील कर दिया गया है. आसपास के इलाकों में संक्रमण को रोकने के लिए जांच कराते हुए कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.