बहराइच: जनपद के थाना क्षेत्र के भैंसहा गांव में हृदय विदारक घटना सामने आई है. जहां एक छह साल के मासूम का क्षत-विक्षत शव बाग से बरामद हुआ है. घटना की सूचना पर इलाके में हड़कंप मच गया है. मासूम के माता-पिता भी घर से लापता हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
मासूम का शव मिलने से मचा हड़कंप
- जिले के थाना रिसिया क्षेत्र के भैंसहा गांव के किनारे बाग में एक 6 साल के मासूम का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ है.
- आशंका जताई जा रही है कि बड़ी बेरहमी से मासूम की हत्या की गई है.
- घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
- घटना के सम्बन्ध में मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
एक 6 साल के बच्चे का शव भैसहा गांव ज्ञान सिंह के बाग से बरामद हुआ है.बच्चे के माता-पिता घर से लापता है. गांव निवासी राम संवारे यादव पिछले 5 महीने से एक महिला रह रही थी. यह बच्चा उसी महिला का था. राम संवारे यादव और वह महिला कहीं चले गए हैं. घटना के सम्बन्ध में मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
-अजय प्रताप, अपर पुलिस अधीक्षक