बहराइच: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी मैदान में कूद चुकी हैं. सभी राजनीतिक दल लगातार सम्मेलन और अन्य आयोजनों के जरिए मतदाताओं को रिझाने में लगी हुई हैं. वहीं, नेताओं की भी बयानबाजी तेज हो गई हैं. इसी कड़ी में जिले में भाजपा की ओर से आयोजित जनसभा में शामिल होने पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा सरकार की उपलब्धियां भी गिनवाईं.
जिले के मटेरा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव जिन्ना का नाम लेकर हिन्दू और मुसलमान को लड़वाना चाहते हैं. लेकिन मोदी और योगी के शासन में अब हिन्दू और मुसलमान लड़ेंगे नहीं, साथ मिलकर गरीबी से लड़ेंगे और इससे सभी गरीब का कल्याण होगा.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सपा के शासन में गुंडे फोन कर देते थे तो बिल्डर गिट्टी नहीं डाल पाता था. जेल से भी फोन जाता था और फोन जाने पर पुलिस भी कुछ नहीं कर पाती थी. उन्होंने कहा कि सपा सरकार में गुंडे निकलते थे तो लोग इत्र डालते थे और पुलिस झाड़ू लगाती थी. आज वही गुंडे पुलिस को देखकर जेल के बाहर नहीं निकलते हैं. योगी के शासन में उन गुंडों को डर रहता है कि कही गाड़ी न पलट जाए और वह निपट न जाएं.
मीडिया से बात करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं, विकास, राष्ट्रवाद और ईमानदार नेतृत्व के नाम पर यूपी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस राजनीतिक पार्टी नहीं बल्कि एक वंशवाद ट्रस्ट है.
इसे भी पढ़ें-सार्थक और खुली बहस से होगा गलतफहमी गैंग का भंडाफोड़: स्वतंत्र देव सिंह
कार्यक्रम में सांसद अक्षयवर लाल गौड़, विधायक अनूपमा जयसवाल, बलहा विधायक सरोज सोनकर, पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी,जिला अध्यक्ष श्याम करण टेकरीवाल सहित भाजपा बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे.